बेकायदा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शहर का बच्चा , जान लेता है बचपन में ही बेकायदा पैदा होने वाले की फितरत इन्हीं को देखकर दिनों दिन संतुष्ट होता हुआ कट लेता है अपना बचपन .
- ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को प्रात : 9 बजे से 12 बजे तक तथा शाम 5 बजे से 8 के बीच जीरो टालरेंस झोन बनाकर बेकायदा वाहन चालकों के चालान बनाए।
- शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति / संस्था / संगठन के स्तर पर हुए अंकेक्षण से उजागर हुआ है कि शैक्षिक कार्यक्रम नियम विरुद्ध कार्य चल रहे हैं , क्योंकि बेकायदा कार्यपद्धति अपनायी जा रही है .
- हुकुमचन्द घण्टाघर चौराहे पर एएसपी ट्रैफिक अंजना तिवारी , रीगल चौराहे पर डीएसपी ट्रैफिक प्रदीपसिंह चौहान, लेन्टर्न चौराहे पर टीआई एच.के.कन्हौआ तथा हाई कोर्ट तिराहे पर टीआई डी.आर.एस.चौहान अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बेकायदा चलने वालें वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।
- उनके साज-सामान और तौर-तरीके से देखने वालों के दिलों पर एक डर-सा छा जाता था और वहम भी यह गुमान न कर सकता था कि इस जबर्दस्त जमात के मुकाबले में निहस्थी-सी , अधनंगी और बेकायदा सरदारी फौज एक पल के लिए भी पैर जमा सकेगी।
- पत्रकारिता और साहित्य का रिश्ता बहुत गहरा है इसलिए एक आलेख देर से ही सही मगर मेरे द्वारा भी लिखा जाना बेहद ज़रूरी था ताकि सनद रहे कि बंदा भी अपने दौर की नब्ज़ के बेकायदा हो जाने पर कलम घिसने में किसी से पीछे नहीं है।
- प्रो . यशपाल की टीम ने देश भर के तमाम संस्थाओं का दौरा कर पाया था कि ज्यादातर संस्थाएं बेकायदा चलाई जा रही है , लेकिन टीम का मकसद सिर्फ हायर एजूकेशन पर रिपोर्ट देना था सो रिपोर्ट में इन हासिल जमीनी सूचनाओं को जगह नहीं दी गई ...
- क्या ही अच्छा होता कि तुंरत भारत की तरफ़ से भी एक संदेश भेजा जाता कि चूँकि अलकायदा और तालिबान नही चाहता कि भारत पाकिस्तान पर हमला करे इसलिए भारत पाकिस्तान पर हमला नही करेगा और उसे प्यार से समझायेगा कि २ ६ / ११ के दोषियों के खिलाप कारवाही करे ! और अगर नही करता तो जैसा चल रहा है चलता रहेगा ! फिर देखो ये बेकायदा लोग कैसे अपनी मुंडी नोचते है !