बेवड़ा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पर खड़े हुए तो टांगें लड़खड़ाईं कुछ भवें नफरत से तनीं तो कुछ आंखें बेवड़ा समझ बनीं तब , इन नासमझ नज़रों से नज़र फेर उनकी आंखों से निकले आंसू ज़मीन पर ही हो गए कहीं ढेर
- “ यह बेवड़ा सुबह से पहले नहीं उठने वाला ! आज मैं अपने प्यार को पूरी तरह से अपने रंग में रंग दूँगा ! ” कुणाल ने बेड के ऊपर चढ़ कर अपनी शर्ट को उतारते हुए कहा।
- अग कोई बेवड़ा हो और बचपन से ही उसमें अपराधी प्रवृत्तियां पनपने लगी हों और जवानी में उसका रेप या हत्या जैसे किसी जुर्म में नाम आ गया हो , तो उसे पार्टी का कारिंदा बनाकर खपाया जा सकता है।
- PMआखिर ले ही लिया ना पंगा ? ब्लॉगिंग ने इस हाल में पहुंचा दिया कि शक्ल से ही बेवड़ा लगने लगे! ये इश्क नहीं आसां, इक आग का दरिया है!!!जो खत्म हो किसी जगह ये ऐसा सिलसिला नहींमिलते हैं ब्रेक के बाद :-)
- थोड़ा मोटा सा होने के चलते किसी सेठ का पेटू बेटा सा लगता है गेंदे का फ़ूल ! उसको सिर मटकाते-मुस्कराते देख एक गुलाब की कली ने अपनी सहेली के कान में फ़ुसफ़ुसाते हुये कहा- बौढ़म कहीं का , बेवड़ा , बावला।
- थोड़ा मोटा सा होने के चलते किसी सेठ का पेटू बेटा सा लगता है गेंदे का फ़ूल ! उसको सिर मटकाते-मुस्कराते देख एक गुलाब की कली ने अपनी सहेली के कान में फ़ुसफ़ुसाते हुये कहा- बौढ़म कहीं का , बेवड़ा , बावला।
- अब एक आश्चर्यजनक तथ्य भी जान लीजिये , जैसा कि सभी जानते हैं केरल देश का सर्वाधिक साक्षर प्रदेश है ( साक्षरता दर लगभग 93 % है ) , यही सबसे साक्षर प्रदेश आज की तारीख में सबसे बड़ा “ बेवड़ा प्रदेश ” बन चुका है।
- सैटेलाइट चैनल ‘एचबीओ ' पर एक फिल्म में भूख से लड़ने के लिए एक बेवड़ा सांता क्लाज की भूमिका करते हुए लक-दक बाजार में अपनी नौकरी करते हुए एक मकान में अकेले बच्चे को लूटने पहुंच जाता है, परंतु आत्मा की आवाज पर दुष्कर्म से बच जाता है।
- वैसे मैंने उनकी फोटो वाला ब्लॉग एक बार देखा था लेकिन मन के अन्दर डेरा जमाए बैठे दरोगा जोकि हमेशा हर किसी पर नाहक ही शक करता रहता है के कारण उसको नजरंदाज करके गुजर गया की ह्प्गा कोई टपोरी + बेवड़ा , अपुन को क्या लेना देना … ..
- हद के दर्जे तक पहुँच चुके ऐसे लोगो की शिकायते प्रशाशन व पुलिश के व्दारा भी नजर अँदाज कर दी जाती है , मात्र ” बेवड़ा ” कह कर समाज व परिवार के प्रति उसके किये गये छोटे मोटे सैकड़ो गुनाहो को माफ कर दिया जाता है नजर अँदाज कर दिया जाता है ।