बेसमझी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बल के दुरुपयोग से केवल हम ही निर्बल नहीं होते , अपितु सारे समाज में निर्बलता फैलती है और विवेक के अनादर से हममें ही बेसमझी नहीं आती , बल्कि सारे समाज में बेसमझी फैलती है ।
- अब वास्तविकता सामने आने के बाद समझ में नहीं आ रहा कि प्रतिक्रिया क्या हो ? इस घोषणा पत्र / अधिकार पत्र में जो लिखा है वह इतनी बेसमझी से लिखा गया है कि मूर्खतापूर्ण कहना भी अतिश्योक्ति नहीं होगी।
- ऐसी बेसमझी से निपटने के लिए सभी को जलसाक्षर होना जरूरी है- विद्यार्थी , किसान, फैक्टरी मालिक, नेता, अधिकारी, इंजीनियर और वकील से लेकर उस बायो टेक्नोलॉजिस्ट को भी, जो उन्नत के नाम पर अधिक पानी पीने वाली किस्में विकसित कर रहे हैं।
- इसी प्रकार यदि मुख से ‘ ला इला-ह इल्लल्लाह ' कह दिया , परन्तु यह न समझे कि इसका क्या अर्थ है और इन शब्दों का उच्चारण करके आपने कितनी बड़ी चीज़ को मान लिया है और इसके मानने से आप पर कितनी बड़ी ज़िम्मेदारी आ गई है , तो ऐसा बेसमझी का उच्चारण कुछ विशेष लाभदायक नहीं।
- स्नेहलता , जब दुनिया समझती नहीं है, तो अपनी बेसमझी से वो अपने आसपास ऐसे ताने- बाने बुन लेती है जिसमे वो खुद ही फँस जाती है| सोचने की बात है कि जिस घर में मौत हुई हो, वे बहुत दुखी हैं, सब रो रहे हैं, परेशान हैं, असहाय हैं, घबराए हुए हैं| मौत आ गयी ना घर में, मौत को तो कोई स्वीकार करता नहीं है, मौत को कोई चाहता नहीं है और घर में आ जाए तो मातम छा जाता है|