भाईबंद का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- स्कूटरों , मोटरसाइकलों और कुछ कारों पर पीछे आ रहे लोगों को भीड़ ने मंत्री का ही भाईबंद समझा और जब भीड़ होशोहवास खो कर अपने मन का गुस्सा उन्हीं पर उतारने लगी।
- आप भी देख लें और आप या आपके भाईबंद शासन में किसी भी संवेदनशील पद पर विराजमान है तो जरा ईमानदारी से काम करें वर्ना आपका भी यही हस्र होगा जो इन श्रीमान का हुआ है।
- असंभव ) आमपाक भी एक तरह से कलाकंद का भाईबंद है और यहाँ इन्दौर में मिठाई की पेढ़ी बाबूसेठ पेड़ेवाले के यहाँ पारम्परिक तरह से पीतल की कलाई की हुई भगोनों में इलायची की लज़्ज़त से बना आमपाक खाना एक अनुभव है .
- वो भाईबंद जिनमे से अधिकाँश जैचंद के डीएनए से गर्सित , स्वार्थ और लालच के मारे और कुछ मजबूरी बस हमारी पीठ पर छुरा घोंपकर हमसे अलग हो गए ! घृणा की इनकी हद देखिये कि वे आज भी हमें अपना दुश्मन नंबर एक और अलकायदा , तालिबानियों को अपना दोस्त समझते है !
- हिन्दुस्तान में बैठे ये हमारे कुछ मुस्लिम भाईबंद हम तथाकथित उच्च जाति के हिन्दुओं को समय-समय पर यह अहसास दिलाते है कि हमारे पूर्वजों ने दलितों के साथ क्या किया ! इन्हें शायद यह अहसास कराने की जरुरत नहीं कि उस समय यह सब निर्धारण इंसान के कर्मो के हिसाब से किया जाता था ! उदाहरण के लिए , आज इनकी तार्किकता के आधार पर एक सजायाफ्ता मुजरिम , मान लीजिये कसाब ! और थोड़ी देर के लिए यह भी मान लीजिये कि कसाब की शादी हो रखी है और उसका एक बेटा भी है !