×

भ्रम होना का अर्थ

भ्रम होना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. हम गाड़ी से बाहर निकल आए हैं , हवा में हरियाली की मिठास घुली है और दूर-दूर तक कैनवस देखकर किसी विदेशी भूमि पर होने का भ्रम होना स्वाभाविक है।
  2. यहाँ शिवाजी आलम्बन , उनके पराक्रम का स्मरण उद्दीपन , औरंगज़ेब को अपनी ही सेना में शिवाजी की सेना का भ्रम होना अनुभाव तथा चिन्ता , त्रास इत्यादि संचारी हैं।
  3. लेकिन फिर ऐसे में यह भ्रम होना स्वाभाविक है कि आखिर वैयक्तिक रूप से अपने किसी निकटवर्ती साथी , सम्बन्धी , मित्र या किसी के भी प्रति मन में उठने वाली भावना क्या है ?
  4. पिछले दो साल से ज्यादा समय से प्रदेश में गन्ने की बुआई के क्षेत्रफल में लगातार कमी आ रही है , जिसकी प्रमुख वजह कीमतों का भुगतान न हो पाना और कीमतों को लेकर भ्रम होना है।
  5. अगर आप उनके व्यक्त्वि से पूर्व परिचित नहीं हैं तो भ्रम होना स्वाभाविक है जो आदमी इतना सरल दिखाई दिखाई दे रहा है , उसने अमेरिका में पढ़ा-पढ़ाया होगा, भाषा का बेजोड़ विद्वान होगा और उतना ही अपनी माटी से भी जुड़ा होगा...।
  6. १ ५ ( लाक्षागृह से सुरक्षित बचे हुए पाण्डवों को मृत समझ कर भीष्म का पाण्डवों के लिए उदक कर्म में प्रवृत्त होना , विदुर द्वारा भीष्म को रोकना ) , सभा ५ ० . २ ५ ( मय द्वारा बिन्दु सरोवर के रत्नों से निर्मित पुष्करिणी में दुर्योधन को उदक का भ्रम होना ) , वन १ ८ ७ .
  7. आंखों से सम्बंधित लक्षण- आंखों की पलकों में नीलापन , आंखों के आगे गहरे रंग की मक्खियां उड़ते हुए दिखाई पड़ ना , हरा रंग पहचानने में भ्रम होना , सभी वस्तुएं हरे और पीली रंग की दिखाई पड़ना , आंखों की पुतलियों का अस्वाभाविक रूप से फैलना , आंखों की पलकों के सिरे का लाल होना तथा दृष्टि कमजोर होना आदि आंखों के रोगों में डिजिटैलिस औषधि का उपयोग किया जाता है।
  8. परीक्षा नजदीक आते ही वे एग्जामिनेशन फीवर , त्वचा रोग , सिरदर्द की शिकायत , नींद गायब हो जाना , भूख न लगना , स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाना , पेट में कई तरह की समस्याएँ , आत्मविश्वास का डगमगा जाना , कमजोरी की शिकायत , आँखों में परेशानी , ऐसा भ्रम होना कि पिछला जो भी पढ़ा था सब भूल रहा है तथा घबराहट आदि न जाने कितनी छोटी-बड़ी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं।
  9. “ चलते और घूमते रहना , व्याकुलता , संज्ञानाश वस्त्ररहित होना , वृथा , बकवास या प्रलाप करना और अकस्मात् व्यसन में पड़ना '' ‘‘ अपने मन में ग्लानि करना , मित्रों का नाश , बुद्धि , शास्त्र और मति में भ्रम होना , तत्पुरुषों से वियुक्त रहना , असत्पुरुषों की संगति करना , अनर्थो की संगत में पड़ना ” ” पद पद पर स्खलित होना , शरीर में कपंना होना , तन्द्रा तथा स्त्रियों के प्रति अत्यधिक आकर्षित होना , यह सब मद्यपान के व्यसन है।
  10. सिर : चलते समय तथा उठते समय , हृदय रोगों में और यकृत के रोगों के साथ सिर में चक्कर आना , सिर में तेज दर ्द जो नाक तक होता है , सिर में भारीपन के साथ ऐसा प्रतीत होना कि वह अभी नीचे की ओर गिर पड़ेगा , चेहरा नीले रंग का होना , भ्रम होना , नींद लगते ही तेज आवाज सुनाई देना , जीभ और होंठों का रंग नीला होना सिर से सम्बंधित विकारों में डिजिटैलिस औषधि का उपयोग करना लाभकारी होता है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.