मदना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हरी के हरिद्वार से आगे बढकर अंत मे जोशीमठ पवित्र धाम मे पहुच कर कठिन तपस्या मे बैठ गए ! तप करते बहुत समय बीत गया हुवा एक दिन आख़िर भगवान के मदना ऋषि को दर्शन दे दिया ! तब ऋषिकेश्वर मुनि अति प्रसन्न होकर भगवान के सामने नत मस्तक होकर प्राथना करने लगे !
- वैसे तो बुंदेलखण्ड की सूखी की धरती पर लोकी दाई , हरसोखरी दाई , चिथरी दाई , कथरी दाई , भुइयांरानी , काली दाई , पचनेरे बाबा , बरियार चौरा , कंडहा बाबा , मदना बाबा जैसे सैकड़ों देवी-देवताओं के देवस्थान हैं जिनसे ग्रामीणों की ही नहीं , शहरी लोगों की भी आस्था जुड़ी है।
- वैसे तो बुंदेलखण्ड की सूखी की धरती पर लोकी दाई , हरसोखरी दाई , चिथरी दाई , कथरी दाई , भुइयांरानी , काली दाई , पचनेरे बाबा , बरियार चौरा , कंडहा बाबा , मदना बाबा जैसे सैकड़ों देवी-देवताओं के देवस्थान हैं जिनसे ग्रामीणों की ही नहीं , शहरी लोगों की भी आस्था जुड़ी है।
- मदना ऋषि ने अपनी पति मेनावती से कहा की उन्हें पुत्र प्राप्ति के लिए सौ तीर्थ जाकर पवित्र जल से स्नानादि कर तथा जलाभिषेक करके कठिन तपस्या करनी होगी और तपस्या के बाद जब सिद्धि मिलेगी , मै तुरुंत इसी रमणीक हिमालय क्षेत्र मे लौटूंगा और उसी सिद्धि के अनुसार हमको पुत्र रतन प्राप्त होगी ! अतः मै सौ तीर्थ के लिए प्रस्थान करना चाहता हूँ ! अतः तुम मुझे इन तीर्थ यात्रा के लिए मुझे तैयार करो !