×

मारिफ़त का अर्थ

मारिफ़त अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. मैंने कहा कि मज़्कूर क़ौल में सिर्फ़ वाक़ये का ज़िक्र है , जबकि हज़रत अली के क़ौल में इस क़िस्म के वाक़ये से मारिफ़त का पहलू लिया गया है।
  2. यह हुक्म बेशक इस्लाम के अरकान में प्राथमिक हैसियत रखता है लेकिन यह अहमियत उसकी अंदरूनी मारिफ़त की बुनियाद पर है , न कि सिर्फ़ ज़बानी उच्चारण के आधार पर।
  3. हज़रत ज़ुन्नून रहमतुल्लाह अलैह ने सूफ़ी साधना में अहवाल ( रूहानी अनुभूति) और मक़ामात (रूहानी पद) के महत्व को स्थापित करके मारिफ़त (तत्वज्ञान) को एक सिद्धांत के रूप में प्रस्तुत किया।
  4. क़ुरआनी मआरिफ़ इस क़द्र गहरे वसीअ व अमीक़ हैं इन्सान जिस क़द्र अहले बैत ( अ.स. ) के उलूम में तफ़क्कुर व तदब्बुर करे इतना ही क़ुरआन की अज़मत और मारिफ़त व इरफ़ान के चश्मे फ़ूटने शुरु हो जाते हैं।
  5. गुह्य ( Esoteric ) एवं अन्तर ज्ञानात्मक ( Intiutine ) होने के कारण सूफी मत में जो महत्त्व ' मारिफ़त ' ( प्रभु भक्ति अथवा प्रभु भक्ति का प्रेरक दैवी ज्ञान ) का है वह पुस्तकीय ज्ञान का नहीं है .
  6. गुह्य ( Esoteric ) एवं अन्तर ज्ञानात्मक ( Intiutine ) होने के कारण सूफी मत में जो महत्त्व ' मारिफ़त ' ( प्रभु भक्ति अथवा प्रभु भक्ति का प्रेरक दैवी ज्ञान ) का है वह पुस्तकीय ज्ञान का नहीं है .
  7. इन अहादीस से यह बात वाज़ेह हो जाती है कि हर ज़माने में एक इमाम मौजूद होता है जिसको पहचानना वाजिब है और उसकी मारिफ़त हासिल न करना इंसान के जाहिलीयत और कुफ़्र के दौर में लौटने का सबब बनता है।
  8. क़ुरआन की हक़ीक़ी मारिफ़त हासिल करने के लिये हम को क़ुरआन के दामन में पनाह लेना होगी , उस से तालीम हासिल करनी होगी , उस की नसीहतों से पंद हासिल करनी होगी , मुशकिलात व गिरफ़्तारियों में उस से मदद मांगनी होगी , और इन सब के लिये बसीरत व आगाही के साथ क़ुरआन से पूछना होगा और उस से जवाब लेना होगा।
  9. पर जब दैवी ज्ञान ( मारिफ़त ) से ह्रदय को प्रकाशित रखने वाला साधू उनके समक्ष आ जाता है तो उनका प्रकाश विलुप्त हो जाता है - “ तारा मंडल बैसि करि , चंद बडाई खाई / उदय भय जब सूर का , स्यूं तारा छिपि जाई ” सच्चा पांडित्य हृदयस्थ दैवी ज्ञान से ही प्राप्त होता है जो प्रभु के प्रति अनन्य प्रेम की दीप-शिखा से प्रकाशित रहता है .
  10. कुरआन के इन शब्दों पर गौर कीजिये तो स्पष्ट है कि यह एक सम्पूर्ण वाक्य है . इसका अर्थ यह है कि हमको अल्लाह रब्बुल आलमीन की वह मारिफ़त [अध्यात्म,अलौकिकता ,पहचान] प्राप्त नहीं हुई जो हमारे दिलो दिमाग को बदल दे, जो हमें अल्लाह के आगे झुकने पर विवश कर दे, जो खुद ईमानी तक़ाज़े [आस्था के दायित्व] के तिहत हमको ऐसा बना दे कि हम उस निज़ाम-ए-इबादत [उपासना की व्यवस्था] में शामिल हो जाएँ.
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.