माहन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन मंगल , गोरधन कंछल, दुर्गेश नंदन तेली, भैरूं खत्री, माहन सिंह, प्रकाश साहू, राहुल बलसोरा, सत्यनारायण साहू, गीता देवी शर्मा, मथुरा देवी विजय, यज्ञेश दधीच, राजीव गोयल, टीकम साहू, जन सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद थे।
- जैव-विविधता पर हैदराबाद में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े अधिवेशन में जारी रिपोर्ट के अनुसार , अगर भारत सरकार अपने विस्तार कार्यक्रम को लागू करती है तो केवल माहन कोयला क्षेत्र में ही 14 हजार से अधिक आदिवासी लोग अपने परंपरागत घरों और जीवनशैली को खो देंगे।
- बहुत ही बढ़िया चित्र खींचा है आपने अपनी इस यात्रा का मेरा तो पढ़कर ही मन देश भक्ति की भवाना से भर गया और हाथ अपने आप ही सहसा उठ गए सल्युट करने के लिए उन माहन स्वतंत्रता सेनानाइयों के लिए जिन्होने देश के लिए क्या-क्या नहीं सहा . ..
- ” इन चाँद पंक्तियों मे ही सारे आलेख का सार है… . कोई भी इंसान पैदाइशी माहन या बडा नही होता…..उसके कर्म ही उसे वहां तक ले जाते हैं…और चुप बैठना तो कायरता या उस काम के ना होने मे अपनी भागीदारी दर्ज करना जैसा हुआ ना….बहुत कुछ सीख देता है ये आलेख..”
- मध्य प्रदेश में माहन कोयला ब्लॉक को जल्दी ही वन विभाग की मंजूरी मिलने की खबरों के बीच पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों ने आज एक नई रिपोर्ट जारी कर सिंगरौली के जंगलों में आदिवासियों के मानवाधिकार उल्लंघनों तथा पर्यावरण को इससे होने वाले नुकसान के मामलों को गिनाया है।
- जनता है जग जहान रिश्वत लेना बना इमान चाहे जो हो वो इन्सान हिन्दू या मुसलमान क्या यही है भारत महान उसूलों का होता अपमान दूसरों की जेब काटकर लोग करतें है दान निहत्थों का मरकर लोग बनते बलवान क्या यही है भारत माहन हर काम का फिक्स है रेट न दिया तो हो जायेगा लेट फरकर फेंक देंगे अर्जी चलेगी हमारी मर्जी कहते है ये सरकारी सैतान क्या यही है भारत महान शशिकांत निशांत शर्मा ‘ साहिल '
- शताब्दी‘मैं ' और ‘वे' के बीच रामविलास शर्मा का ज्ञानकांड अभय कुमार दुबे रामविलास जी की एक डायरी विजय माहन शर्मा कहानियांफेसबुक और बनना पड़ोसी के मकान काकृनवीन जोशी परिवार, (राज्य) और निजी सम्पत्ति राकेश मिश्र द रॉयल घोस्ट तरुण भटनागर लम्बी कहानी कट टु दिल्लीः कहानी में प्रधानमंत्राी का प्रवेश उमा शंकर चौधरी कविताएं कविताएं कात्यायनी / कविताएं एकांत श्रीवास्तव / सात कविताएं गीत चतुर्वेदी / दो कविताएं श्रीप्रकाश शुक्ल / कविताएं यू.के.एस. चौहान / तीन कविताएं प्रीति चौधरी
- देश के हर नागरिक और युवा ओ को अभी बहुत कुछ करना है अपने पाक सॉफ रखकर इंशानियत के रास्ते पर चलकर दुराचार मिटाना है देश मे जागरूकता , शिक्षा , लानी है , दुराचारियो को सज़ा , दंड दिलवाना है , पूरी दुनिया को संदेश पंहुचे की भारत एक माहन देश है ,जहाँ हर धर्म के लोगो मे प्यार और एकता है , विस्व गुरुबाननाहै,येआजकेयुवाओकीज़रूरतहै .पोसिटिवविचारकेसाथमेहनत और ईमानदारी का संकल्प लेकर आगे बढ़ाना है/ दुराचारी यो का ख़ात्मा कर के सभी गुरुऊओ का आदर .
- एण्ड एक्ट रूल्स कमेटी के चैयरमैन आनन्द सिंघल ने कहा कि 22 अगस्त को संघ के एक प्रतिमंडल ने उ 0 प्र 0 शासन के प्रमुख सचिव आयुक्त से मिलकर पूर्व में दिये गये प्रपोजलों पर वार्ता की व सर्वे के आधार पर प्रोपगण्डा करने व अधिकारियों द्वारा हठधर्मिता पूर्ण भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने से रोके जाने की माॅग की तथा बैठक की व्यवस्थाओं हेतु अपेक्षित सहयोग देने पर वरिष्ठ अधिवक्ता गिर्राज किशोर त्रिवेदी व नगेन्द्र माहन मित्तल का युगल सरकार राधाकृष्ण द्वारा अभिनन्दन किया गया।
- अब हम आधुनिक इतिहास की और दृष्टि डालते है | आमेर राजवंश के सबसे प्रतापी राजा ; बल्कि यों कहा जाए कि आधुनिक युग के सबसे पराक्रमी योद्धा पंजवनराय जी , अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान के प्रमुख सामंत थे , उनका नाम हमको इतिहास में देखने को नहीं मिलता | पंजवनराय ने ६ ४ बड़े युद्ध लड़े व दो बार अकेले अपनी ही सेना से मोहम्मद गौरी को परास्त कर बंदी बनाया | उस माहन शूरवीर का आज इतिहास में नाम नहीं मिलता | लोगों की जबान पर आज भी प्रचलित है |