मुक्तामणि का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ' बुद्धिमान लोग हृदय को समुद्र , बुद्धि को सीप और सरस्वती को स्वाति नक्षत्र कहते हैं और इसमें यदि श्रेष्ठ विचाररूपी जल बरसता है तो मुक्तामणि के समान सुंदर कविता होती है .
- कहते हैं कबीर ने धनी धर्मदास को पंथ की स्थापना का आशीर्वाद दिया और उनके लड़के मुक्तामणि ( चूरामणि ) को इस पंथ की वंशगद्दी का पहला आचार्य बताते हुए बयालिस वंश तक वंशगद्दी चलाने का आशीर्वाद दिया।
- आदरणीय संतलाल जी , आपका लेख विषय , भाषा व विवेचन की उत्कृष्टता की त्रिवेणी के उस पावन संगम की भांति हैं जहाँ मानस की अमूल्य अलौकिक मुक्तामणि भाव के प्रवाह की प्रत्येक निर्झर उर्मि के साथ मन-मानस को यथार्थ में धनी व जीवन को धन्य कर देती है !
- फिर एक दिन ऐसा भी आ सकता है , जब सूखे उत्ताप से छटपटा कर , सीपी अपना बाह्य कठोर कवच खोल देती है , तब लोग उसके भीतर से मुक्तामणि लूट ले जाते हैं , तब उसका कवच कहीं पड़ा रहता है और उसके जीव को कौए नोच ले जाते हैं।
- ब्रम्हलीन मुनि , कबीर चरितम में कहते हैं कि धर्मदास साहेब के बड़े लड़के नारायण दास ने अपनी वंश गद्दी की स्थापना बांधवगढ़ में ही की जो कि नौ पीढ़ियों के बाद प्रभावशाली नही रही जबकि छोटे लड़के चूरामणि ने मुक्तामणि के नाम से अपनी वंशगद्दी की स्थापना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम कुदुरमाल में की जिसे वंशगद्दी परंपरा का मुख्य केंद्र माना गया है।