मुचकुन्द का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मैं मुचकुन्द की ओर से नाव घुमाने को था कि मुझे उस प्रशान्त जल में दो शिर तैरते हुए दिखाई पड़े।
- उसी गुफा में तो हुई थी महाराज मुचकुन्द की अधजागी आँखों से निकले अग्नि-ज्वाल में कालयवन के भस्मीभूत होने की घटना।
- यहीं कहीं तो रही होगी वह गुफा , जिसमें देवासुर संग्राम के बाद शिथिल-देह मुचकुन्द अपनी लंबी निद्रा में बरसों-बरसों लीन पड़े रहे होंगे।
- कालयवन पीताम्बर से भ्रमित हो कर तथा कृष्ण समझ कर मुचकुन्द ऋषि के साथ धृष्टता कर बैठता है जिससे उनकी निद्राभंग हो जाती है।
- कालयवन से बचने का स्वांग करते हुए वे उसी गुफा में प्रविष्ठ होते हैं तथा मुचकुन्द के उपर अपना पीताम्बर डाल कर छुप जाते हैं।
- कालयवन का मारना उनके बस में नही था तो भाग कर चतुराई से उसे उस गुफा में ले गये जहाँ मुचकुन्द तपस्या कर रहे थे।
- कांकेर ( व धमतरी ) के निकट सिहावा के सुदूर दक्षिण में मेचका ( गंधमर्दन ) पर्वत को मुचकुन्द ऋषि की तपस्या भूमि माना गया है।
- मैं वही मुचकुन्द हूँ जिनके प्र-पितामह गोविन्दमाधव मिश्र ने अपने प्रतिद्वन्द्वी संगीताचार्य की जिन्दगी बर्बाद कर दी थी , पान वाले को मिलाकर सिन्दूर चटवा दिया था।
- कालयवन नामक राक्षस के निःपात के समय भी स्वयं श्रेय लेने के स्थान पर सदियों से साधना में लीन ऋषि मुचकुन्द के तपोज्वाला में उसे भस्म कराते है।
- चंदा के तट पर बहुत-से छतनारे वृक्षों की छाया है , किन्तु मैं प्राय : मुचकुन्द के नीचे ही जाकर टहलता , बैठता और कभी-कभी चाँदनी में ऊँघने भी लगता।