मुहैय्या कराना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उसके बाद मौलवी के पास समय गंवाने की बजाय सीधे खुफिया आधिकारियों को जानकारी मुहैय्या कराना चाहिए जो करोड़ों खर्च करने के बाद भी मकसद में सफल नहीं हो पा रहे हैं .
- भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को अपना अतिथि समझता है और उन्हें उस योग्य सुविधायें मुहैय्या कराना भी अपना फर्ज समझता है किन्तु रेलवे स्टेशन फतेहपुर , रेलवे के इस विचार से इत्तेफाक नहीं रखता।
- उन्होंने कहा कि जेल में सुरक्षा मुहैय्या कराना जेल अधीक्षक की जिम्मेवारी है , इसके बावजूद यह घटना हुई है , इसलिए मामले की तुरंत जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।
- 1 - राज्य की स्कोप ( SCOPE ) सोसायटी फोर क्रियेशन ऑफ अपोर्च्युनिटी थ्रू प्रोफेसियन्सी इंगलिस से अँग्रेजी के ज्ञान मे वृद्धि कर के रोज़गार के अवसर मुहैय्या कराना इस योजना का लक्ष है .
- रेगिस्तानी इलाके में तेज गति से चलने वाली यांत्रिकी आधारित सेनाओं को चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराना एक चुनौती है , लेकिन भारतीय सेना को किसी भी युद्धस्थल से घायल को हैलिकॉप्टर से निकाल लाने की क्षमता है।
- २ . नियम - कानून बनाकर न्यायालयों में जजों की जिम्मेदारी तय कर अपराधों के श्रेणी के ऊपर एक समय-सीमा के अंतर्गत मामलों का निपटारा | त्वरित न्याय के लिए न्यायालयों को पूरी सुविधा मुहैय्या कराना | साथ ही सरकारी नौकरों जैसे मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों के लिए आलीशान कोठियों के जगह सामान्य निवास की व्यवस्था तथा लाल-नीली बत्तियों का चलन बंद कराना ।
- नीति का उद्देश्य नियोजित एवं सुस्थिर ( सस्टेनेबल ) शहरों का विकास , नगरीय निर्धनों को अफोर्डेबल हाउसिंग की सुविधा मुहैय्या कराना , भूमि जुटाव हेतु नये विकल्प अपनाना तथा प्रक्रियाओं में सरलीकरण , निजी पूंजी निवेश के प्रोत्साहन हेतु अनुकूल वातावरण का सृजन , आवास सेक्टर में सार्वजनिक-निजी-सहभागिता को प्रोत्साहन , ऊर्जा एवं जल संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार तथा शासकीय अभिकरणों में क्षमता निर्माण तथा एम 0 आई 0 एस 0 का विकास करना है।
- सोचने वाली बात है कि जब यह समस्या आज की नहीं है , नई नहीं है तो फिर सरकार का ध्यान इस ओर क्यों नहीं गया ? अगर बात यह है कि परियोजनाएं बनी और पैसा आवंटित हुआ तो वह पैसा कहां गया ? जब यह समस्या बढ़ रही थी , तब कोई सुधार और शोध क्यों नहीं हुआ ? बात यह है कि पानी का अन्वेषण और पानी मुहैय्या कराना मंत्रियों और अफसरों के लिए पैसा बनाने की तकनीक बन गया है .
- * सीमा सुरक्षा बल की तर्ज़ पर जल सुरक्षा बल / नल सुरक्षा बल का गठन * स्विस बैंकों में जमा जल राशियों का पता लगा कर देश में वापस लाना * जमीन के अन्दर से जमीन के अन्दर दुश्मन की पेय जल पाइप लाइन पर अचूक वार करने वाले मध्यम दूरी के जल प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करना * शासकीय कर्मचारियों को अपने घरों के लिए पानी भरने हेतु स्ट्रेटेजिक टाइम आउट की मंजूरी * गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए सस्ती दरों पर ( एक रूपया प्रति ड्रम ) पानी मुहैय्या कराना