यथानियम का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बिना शिकायत किये सर्दी में भी ठंडी पानी से नहा लेता है , यथासमय पढ़ता है , बल्कि पढ़ाई के समय में तनिक भी देर हो जाने पर सरस्वती को बुलाकर कहता है , ‘ बहिन जी , पढ़ाने का वक्त हो गया ' , दोनों वक्त यथानियम सन्ध्या करने बैठता है , संक्षेप में ऐसे रहता है कि माँ को ऐसा लगे , उसके पाँच ही सन्तान हैं , शेखर की देख-रेख उसे करनी ही न पड़े।
- एण्ड डी . एस . को एक परिपत्र जारी करते हुए निर्देष दिये हैं कि यदि किसी प्रकरण में न्यायालय के आदेषों का समयान्तर्गत अनुपालन न होने के कारण न्यायालय द्वारा मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव के स्वयं उपस्थित होने के आदेष दिये जाते हैं अथवा अवमानना नोटिस जारी की जाती है , तो ऐसी स्थिति को विभागीय षिथिलता अथवा अकर्मण्यता मानते हुए अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा और दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध यथानियम दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।