लाइसेन्सी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- छोटा भाई रामेन्द्र सिंह उपर की मंजिल पर सो रहा था तभी चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और लाकर की मास्टर चाबी से खोलकर नगदी सारे जेवर और लाइसेन्सी बन्दूक व राइफल चोरी करके ले गये।
- आवाज सुनाई पड़ी कि झगड़ा तथा मारा-पीटी हो रही है , सभी लोग उसी ओर दौड़े तो पारस नाथ की लाइसेन्सी बन्दूक से फायरिंग राज कुमार पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय ने गोली (एच0 जे0 एस0) मार दिया।
- अभियुक्त उपेन्द्र यादव ने यह कथन किया है कि पुलिस वालो ने लाल बहादुर के मकान की तलाशी के दौरान लाल बहादुर की पत्नी से लाइसेन्सी बन्दूक जबरन छीनकर अपने हाथ से फायर करके फर्जी मुकदमें मे फंसा दिया।
- फर्द बरामदगी प्रदर्श क-1 परिपत्र मे अभियुक्त उपेन्द्र यादव के कब्जे से एक लाइसेन्सी बन्दूक दुनाली तथा दायी जेब से लाल रंग के दो जीवित कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया जाना दर्शाया गया है।
- अभियुक्त उपेन्द्र यादव के कब्जे से बरामद उसके चाचा लाल बहादुर यादव की लाइसेन्सी बन्दूक नं0 51674 न्यायालय में मौजूद है इस पर वस्तु प्रदर्श-1 तथा बरामद दो जिन्दा कारतूस 12 बोर रंग लाल एक नम्बर की गवाह ने पहचान किया।
- थाना फरह क्षेत्र के ग्राम सलेंमपुर में राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व 0 नत्थी सिंह के यहाॅ संे अज्ञात चोर घर में घुसकर लाइसेन्सी बन्दूक व कारतूस तथा दो लाख रूपयें की नगदी और सोने चाॅदी के आभूषणों को चोरी कर ले गये।
- टोरेन्ट पावर द्वारा की जा रही कार्यवाही से स्वतः सिद्ध होता है कि वह अपने आपको लाइसेन्सी समझकर कार्य कर रहा है उसके द्वारा वहां सभी दस्तावेज चाहे वह विद्युत कनेक्षन फार्म या कोई अन्य दस्तावेज सब में टोरेन्ट पावर का ही नाम दर्ज है दक्षिणांचल कम्पनी का नामोनिषान नहीं है।
- हम मृत्यु के कारणों को कभी आतकंवाद से जोड़ते है और कभी भ्रष्टाचारी से दोनों में अंतर केवल इतना ही है , आतकंवादी बिना लाइसेन्स की बन्दूको का इस्तेमाल करते है , और भ्रष्टाचारी लाइसेन्सी बन्दूको का , आतकंवादी का मक्सद समाज में डर का माहोल बनाना होता है , और भ्रष्टाचारी का लोगो को डरा कर राज करना , [ ... ]
- बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा अभियोजन के तर्को का खण्डन किया गया और यह दलील दी गयी कि इस मुकदमे में अभियुक्तगण राज कुमार , सुभाष चन्द्र, ज्ञान चन्द्र एवं पारस नाथ को गलत ढंग से फर्जी अभियुक्त बना दिया गया है इन लोगों ने वादी मुकदमा प्रकाश नारायण द्विवेदी के साथ कोई मारपीट नहीं किया है और न ही इन अभियुक्तगण की ओर से लाइसेन्सी बन्दूक से कोई फायर किया गया है।