लालपन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- गले में , मुहं में ,और जीभ की नोक पर छाले ,गले में लालपन ,पेट में छाले ,जलन ,मसूडों से खून व सूजन
- अगर रोगी के शरीर में फोड़े के आसपास सूजन और लालपन हो तो उस स्थान पर सूर्य चार्ज नारियल का नीला तेल लगाएं।
- 8 - 10 गुलाब की पंखुड़ियों को गुलाबजल में मिलाकर इसके रस को होठों पर लगाने से होंठों का लालपन बना रहता है।
- लोहे के कारण ही शरीर के रक्त में स्थित रक्ताणुओं में रोग निरोधक क्षमता तथा रक्त में रक्तिमा ( लालपन ) आती है।
- किसी भी टीके से हाथ या पैर में जहाँ सुई लगी है उस स्थान पर कुछ लालपन सूजन या दर्द हो सकता है।
- नीम के पत्ते और मकोय के फ लों का रस समान मात्रा में लेकर पलकों पर लगाने से आंखों का लालपन दूर हो जाता है।
- एक छोटा पैन लें और उसमें एक चम्मच जैतून तेल में प्याज को कम से ज्यादा आंच पर पकाएं , जब तक कि इसमें लालपन न आ जाए।
- * एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्मोटाइटिस- इसमें जो लोग संवेदनशील होते हैं उनको रंग लगने से त्वचा का सेन्सेटाइजेशन होकर लालपन आ जाता है और खुजली चलने लगती है।
- इसमें लाल हेमेटाइट और पीले लिमोनाइट या लोहे के आक्साइड के मिश्रण के रुप में होने से लाल , पीला या लालपन लिये हुये रंग होता है ।
- इस रोग से पीड़ित रोगी के मुंह के अन्दर जीभ से लेकर हलक तक लालपन छा जाता है तथा उसके मुंह में घाव तथा छाले पड़ जाते हैं।