वंदित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- देवताओं और राक्षसों द्वारा वंदित आपके दिव्य चरणकमलों को मैं नमस्कार करता हूँ , जो मनुष्यों को नित्य ही उनके भावानुसार भक्ति और मुक्ति प्रदान करते हैं।'
- यही कारण है कि उपनिषदों ( कठोपनिषद तथा मुंडकाउपनिषद) में ऋषिगण इसके समृद्ध साम-गान गा सके तथा जनमानस में उसे एक 'वंदित उपास्य प्रतीक' के रूप में प्रतिष्ठित भी करवा सके।
- ‘हे माता गंगे ! देवताओं और राक्षसों द्वारा वंदित आपके दिव्य चरणकमलों को मैं नमस्कार करता हूँ, जो मनुष्यों को नित्य ही उनके भावानुसार भुक्ति और मुक्ति प्रदान करते हैं।'
- भारतीय पुराण और साहित्य में अपने सौंदर्य और महत्व के कारण बार-बार आदर के साथ वंदित गंगा नदी के प्रति विदेशी साहित्य में भी प्रशंसा और भावुकतापूर्ण वर्णन किए गए हैं।
- हमेशा यथा संभव अपने आपको सामान्य बनाये रखते हुए कुछ एसी माया बिखेरते रहते हे कि लोग एक बार धोखा खा ही जाएँगे कि योगीजन वंदित राघवदास बाबा यही हे ? ...
- भगवान शिव के चमत्कारी व प्राकृतिक कोठुलेश्वर महादेव में एकादश रूद्र के रूप में विश्व में वंदित भगवान हनुमान की मूर्ति की स्थापना मंगलवार 24 मई को पूरे विधि विधान से की गयी।
- यहांतक कि बंकिम के ‘ आनंदमठ ' और विशेषतौर पर ‘ वंदेमातरम ' में वंदित भारत माता दुर्गा नहीं , बल्कि मुर्शिदाबाद के लाल गोला की श्रृंखलित काली मूर्ति है , जो आज भी मौजूद हैं।
- यही तंत्र व योग सिद्धों के द्वारा वंदित कामाख्या शक्तिपीठ है और इसी पीठ के मध्य मे पश्चिम मुख महा लिंग स्थित है , जिनके शीर्ष पर मणि अवस्थित है.जो स्वर्ण वर्णीय अग्निमयी ज्योति से आलोकित है .
- हम अपने प्राचीन ग्रंथो उपनिषद एवं पुराण आदि का अवलोकन करें तो पायेगें कि आदि काल से ही विश्वकर्मा शिल्पी अपने विशिष्ट ज्ञान एवं विज्ञान के कारण ही न मात्र मानवों अपितु देवगणों द्वारा भी पूजित और वंदित है ।
- भावार्थ : - प्रभु श्री रामजी का स्मरण करके और जिनके चरण महादेवजी के द्वारा वंदित हैं तथा जिनमें सीताजी की अत्यंत विशुद्ध प्रीति है , उन कोसलपति की जय बोलकर जानकीजी ने चंदन के समान शीतल हुई अग्नि में प्रवेश किया।