विराम लगना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- प्रेमचंद के बाद हंस और विभूति नारायण जी के बाद “ वर्तमान साहित्य के स्वरुप की तरह पहल का प्रकाशन प्रबंधन कोई और भी चाहे तो विराम लगना ही चाहिए ऐसी कोशिशों पर पंकज गुलुश से हुई बातचीत पर मैंने कहा था ”
- लेकिन कहीं तो इस पर विराम लगना चाहिए ! आपसे निवेदन है की हिन्दी के हित में आगे से आप इन और ऐसे ही अन्य शब्दों को निम्न प्रकार लिखेंगी तो इससे आने वाले पीढ़ियों को हम हिन्दी वर्णमाला के बारे में सही जानकारी दे पाएंगे !
- बहरहाल मिस्र में होने वाले परिवर्तनों के दृष्टिगत कुछ कहना बहुत कठिन है परंतु जो बात निश्चित है वह यह कि मिस्र में हिंसा के जारी रहने की क़ीमत मिस्री जनता को चुकानी पड़ेगी और जितनी जल्दी संभव हो सके वहां जारी हिंसात्मक कार्यवाहियों पर विराम लगना चाहिये और यह वह कार्य है जिससे इस देश में जारी संकट के समाधान में सहायता मिलेगी।