शारीरिक अंग का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कौशलेन्द्र जी , आप भाग्यवान हो जो आपके शारीरिक अंग स्वस्थ हैं और आप उनका उपयोग अपनी भौतिक और मानसिक क्षमतानुसार कर पा रहे हैं ...
- तनाव इस बात का कि जिस नाटक के नाम में ही महिलाओं के शारीरिक अंग की बात हो , उसे देखते और सुनते समय मैं क्या सहज रह पाऊंगी?
- उपन्यास की एक तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा , ‘जब-जब शांति नगर में कोई शारीरिक अंग बदलवाता है तो वहां दानी नजर आते हैं।' यह उपन्यास एक कटाक्ष है।
- अनुराग और सभी साथी , पुरूष के जिस शारीरिक अंग का वर्णन बार- बार कर ‘ ENJOY ' कर रहे है , उस ‘ ENJOY ' का मतलब दलित और महिलाएं खूब समझती है।
- इन्द्री : 24 अगस्त कृषि कार्यों के दौरान दुर्घटना में किसान व श्रमिक की मृत्यु होने या शारीरिक अंग कट जाने पर दिये जाने वाली मुआवजा राशि में हरियाणा सरकार द्वारा वृद्धि की गई है।
- अल्लाह सर्वशक्तिमान है , सब कुछ कर सकता है , निराकार है उसका जिस्म या शारीरिक अंग नहीं है , अल्लाह अतुलनीय है , उसके जैसा कोई मनुष्य , प्राणी या वस्तू नहीं है .
- उनके पागलपन को उनके अनियमित व्यवहार से पहचाना जाता है , जिसमें पूंछ आदि शारीरिक अंग शिथिल हो जाते है , मुँह से निरंतर लार टपकती है , और अंधे-बहरे होकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं .
- परन्तु मित्र उम्र के उस पड़ाव में जब उस के शारीरिक अंग शिथिल पद जाते है तब क्या स्त्री और पुरुष का प्यार सचा नहीं होता ? इस लिए मित्र सचा प्यार किताबी बाते नहीं है .......आप का देव भारद्वाज
- कभी कभी शारीरिक अंग द्वारा वायु को अंदर खींचने में कठिनाई उत्पन्न हो जाती है , जिससे शरीर में ऑक्सीजन ( वायु ) की सही मात्रा नहीं पहुंच पाती और व्यक्ति की स्थिति मरने जैसी हो जाती है।
- मसलन तसवीर एक तमद्दुनी शक्ल है और मग़रिबी तहज़ीब एक ऐसी उरयाँ ( बिना कपड़ों की ) निसवानी तसवीर को एक तमद्दुनी शक्ल करार देती है जिसमे निस्वानी आज़ा ( औरत के शारीरिक अंग ) के हुस्न व जमाल को खूब नुमाया किया गया हो और यह औरत के मुताल्लिक़ उनके ज़िन्दगी के तसव्वुरात से हम-आहंग है।