शिकायतकर्त्ता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वह विशेष मोबाइल नंबरों को प्रचारित करें जिन पर शिकायतकर्त्ता उस एसएमएस को भेज सकें।
- सरकार द्वारा जारी इन आदेशों के बाद अब शिकायतकर्त्ता मुकर नहीं सकेगा और रिश्वत के आरोप में धरे गए कर्मचारी का बचना मुश्किल हो जाएगा।
- प्रथम तो ये कहना चाहूंगा कि शिकायतकर्त्ता ये स्पष्ट करें , कि ये शिकायत निर्वाचित लेख के बारे में है या आज का आलेख के बारे में है ?
- अधिकतर मामलों में शिकायतकर्त्ता द्वारा गवाही के दौरान मुकर जाने के कारण विजीलेंस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया कर्मचारी बच निकलता था और कोर्ट में विजीलेंस की फजीहत होती थी।
- उन्होनें बताया कि शिकायतकर्त्ता के सामने इस शख्स को पेश किया जाएगा तथा यह पता लगाया जाएगा कि यह वहीं व्यक्ति है जिसने नवयुवा शिवमण्डल के सदस्यों बारें पूछताछ की थी ।
- फिर भी यदि शिकायतकर्त्ता अपनी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो तो वे अतिरिक्त सचिव , भाषा , कला एवं संस्कृति विभाग , रा ० रा ० क्षेत्र दिल्ली सरकार से संपर्क कर सकते हैं।
- बेंच ने समाचार-पत्र में प्रकाशित जबलपुर से संबंधित समाचार ' भोजन में परोसा सड़ा चावल '' के प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए नांदी फाउण्डेशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर एवं शिकायतकर्त्ता माध्यमिक शाला तिलवरा की प्रभारी श्रीमती रंजना चाकनकर से पूछताछ की।
- लगभग दो सौ से अधिक शिकायतों को नजर अंदाज कर पाथाखेडा - सारनी - चोपना - शाहपुर - घोडाडोंगरी - रानीपुर - बैतूल की पुलिस इतने दिनो से सिर्फ शिकायतों के बदले में शिकायतकर्त्ता को डरा धमका कर संतोष - मंतोष से सिर्फ माल कमा रही थी।
- यहां शिकायत शायद हिन्दी विकिपीडिया के आलेख नामक स्तंभ के बारे में है , जिसे प्रथम शिकायतकर्त्ता ने अंग्रेज़ी में टुडेज़ फ़ीचर्ड आर्टिकल के नाम से लिखा है , जो कि टुडे होने के कारण आलेख व बाद के दो अक्षर निर्वाचित लेख का आभास दे रहे हैं।
- किसी शिकायत विशेष के निवारण और उस पर अंतिम निर्णय के लिये शिकयत के नायक अधिकारी की प्राप्ति की तारीख के बाद आयोग के समक्ष उसकी अगली बैठक में रखा जाता है शिकायत पर आयोग का निर्णय 15 दिन के अंदर शिकायतकर्त्ता को सूचित कर दिया जाता है ।