शोधन करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भारी मिट्टी लोहा कैसे हो जाती है ? स्टील कैसे हो जाती है ? बेटे ! उसको गरम करना पड़ता है , शोधन करना पड़ता है।
- ( द ) नीचे लिखी हुई विशेष दशाओं में उन सभासदों की भी , जो गोरक्षकसभासद् नहीं बने , सम्मति ली जा सकती है - ( १ ) जब नियमों में न्यूनाधिक शोधन करना हो ।
- बीज बोने से पहले शोधन करना अति आवाश्यक है , बीज की आलुओ की बुवाई से पहले 3 % अर्गैनोमर्क्युरल यौगिक के 0.2 % घोल में 30 मिनट तक उपचारित करें तथा बीज कन्दो को छाया में सुखाकर ही बुवाई करनी चाहिएI
- हिंदुओंको कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत इस अंकसंख्या की सच्चाई का शोधन करना चाहिए तथा धर्मांधप्रेमी कांग्रेस को उजागर करना चाहिए , अन्यथा पूर्वमें ही हिंदुओं पर आक्रमण करनेवाले धर्मांध मृत धर्मांधो का प्रतिशोध लेने हेतु हिंदुओंपर अधिक आक्रमण करेंगे , यह ध्यानमें लें !
- हां बला + आग ऐसी औषधि है कि जिसने अपने दिमाग को ही “ सुभिता खोली ” बना लिया है उसके दिमाग के मलों को जलाकर मार्जन एवं प्रक्षालन का काम करतीहै , आग का मुख्य कार्य ही मलों का शोधन करना है।
- परमात्मा तक पहुचने के लिए जीवन का शोधन करना होगा , पाप और पतन सरल है , घर में आग लगा दीजिए और दस हजार रुपये जला दीजिए यह तो सरल है , लेकिन मकान बनाना और दस हजार रुपये कमाना कठिन है ।
- दुखों से मुक्ति ही अध्यात्म का लक्ष्य है , इसके लिए पाप से बचना होगा अर्थात चित्त का शोधन करना होगा , चित्त कब विक्षुब्ध होता है , क्यों होता है , हमारे कारण अन्यों का चित्त तो विक्षुब्ध नहीं हो रहा इसका ध्यान रखना है .
- गृहीत व्रतों / कर्त्तव्यों में लगे हुए दोषों के परिमार्जन को प्रतिक्रमण कहते हैं अर्थात् द्रव्य , क्षेत्र , काल एवं भावों के निमित्त से कषाय और प्रमाद के वशीभूत से व्रतों में लगे हुए अतिचारों का शोधन करना प्रतिक्रमण हैं | साधु-साध्वी , क्षुल्लिक-क्षुल्लिका और व्रती श्रावक-श्राविकाएँ नियम से प्रतिदिन प्रतिक्रमण करते हैं |
- ' ध्यान का घट जाना एक अपूर्व घटना है तथा ध्यान साधना में उतरने से पहले हमें मन , विचार , वचन एंव कर्म के तल पर शोधन करना होगा तभी ध्यान घट पाएगा इसीलिए परम गुरु ओशो ने मन की शुद्धि , विचार शुद्धि एंव कर्म शुद्धि ध्यान साधना के जरूरी अंग माना है ।
- तिल की फसल में बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर कितनी लगती है और बीज का शोधन हमारे किसान भाई किस प्रकार करे ? एक हेक्टेयर क्षेत्र के लिए तीन से चार किलोग्राम बीज पर्याप्त होता हैI बीज जनित रोगों से बचाव के लिए 2.5 ग्राम थीरम या कैप्टान प्रति किलोग्राम बीज की दर से शोधन करना चाहिएI