संक्रमण-काल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- 1998 का चुनाव राजस्थान की राजनीति में मील का पत्थर है , जहां से प्रदेश की राजनीति का वर्तमान संक्रमण-काल प्रारंभ होता है।
- सभ्यता के इस संक्रमण-काल की आपा-धापी में ह्रास होते मानव-मूल्यों के संकट का सहज सरल शब्दों में यह चित्रण मन को व्यथित कर गया . -
- वैश्विक व्यापार वार्ताओं के जटिल इतिहास को देखते हुये , यह संभव नहीं लगता कि राष्ट्रपतीय संक्रमण-काल में इस दिशा में कोई व्यवहारिक प्रगति दिखाई पड़ेगी।
- माना कि उन पर कई तरह के दबाव हैं , वे एक संक्रमण-काल से गुजर रही हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि वे बाहर नहीं निकलना चाहतीं।
- इसके अतिरिक्त , मदविदेव इस उम्मीद से संक्रमण-काल में अमरीका-रूस संबंधों में पहल हासिल करना चाहते हैं ताकि वैश्विक चुनौतियों से त्रस्त नये ओबामा प्रशासन से रियायतें हासिल की जा सके।
- सच ! आज के इस संक्रमण-काल में आप जैसे दुस्साहसी विद्रोहियों की बहुत जरूरत है , जो कमीद्गान का झंड़ा बुलन्द करने वालों के खिलाफ अपने ईमान का डंडा उठा सके।
- वैसे तो परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया है और इसीलिए हर पीढ़ी को अपना दौर संक्रमण-काल लगता रहा है , मगर भारत के संदर्भ में यह वास्तव में यह पहला गंभीर संक्रमण काल था।
- चलित है-अंक 3 ( धनात्मक ) | अभी यह पूर्ण रूप में नहीं हो कर संक्रमण में है | आज इस संक्रमण-काल का अंतिम दिन है | अतः इस पर अभी अंक 8 का प्रभाव है | अभी मासांक 2 है | TEEN PATTI
- फिर भी , मदविदेव द्वारा ९ नवंबर को टेलीफोन वार्ता के दौरान ओबामा से संक्रमण-काल के फ़ौरन बाद द्विपक्षीय संपर्क शुरु करने का वचन लेना इस बाद का संकेत है कि क्रेमलिन योरोप की कुछ ज़्यादा दोस्ताना अमरीकी विदेश नीति की अपेक्षाओं के विरुद्ध नहीं जाना चाहता।
- नितदिन बढ़ती चुनौतियों के बीच तमाम गंभीर साहित्यिक पत्रिकाओं का कोमा मे पहुँचते जाना , समाचार-पत्रों व पत्रिकाओं मे कविता के सिकुड़ते कॉलम , कविता-संग्रहों के संस्करणों के घटते प्रकाशन और साहित्यिक मंचों पर लोकप्रिय कविताओं का जमीनी सरोकारों से परे होते जाना कविता के इसी संक्रमण-काल के संकेत हैं।