×

संभ्रांत व्यक्ति का अर्थ

संभ्रांत व्यक्ति अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. यूं तो कब्ज़ से पीड़ित कोई संभ्रांत व्यक्ति भी चार बाई चार के कमरे में कुर्सीनुमा टॉयलेट सीट पर बैठकर अखबार पढ़ते हुए कई फैसले ले रहा होता है .
  2. मै भाई लोग से एक प्रश्न पूछता हूं कि क्या इस देश में कोई नेता या संभ्रांत व्यक्ति किसी अबोध बालक से अपने जूते का फीता भी नहीं बंधवा सकता।
  3. जंहा तक पुरुषों के सवाल है तो मैं पहली बार किसी संभ्रांत व्यक्ति और बहुमुखी लेखक से ये सुन रहा हूँ . जो महिलाओं की मर्यादा के खिलाफ हैं .
  4. संभ्रांत व्यक्ति हो या वर्ग , उसके पास तर्क होता है, यथेष्ट जानकारी होती है और येनकेन प्रकारेण अपने को सही मानने, और कभी-कभार सिद्ध भी कर पाने, की सलाहियत होती है।
  5. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मीडिया सलाहकार रहे एचवाई शारदाप्रसाद ने एक बार कहा था कि अगर आपको भारत के सबसे संभ्रांत व्यक्ति से बात करनी हो तो बृज कुमार नेहरू से समय मांगि ए .
  6. एक बेहद पढ़े-लिखे और संभ्रांत व्यक्ति ने हमें लिखा कि क्यों नहीं भ्रष्टाचार के आरोपियों को सरेआम फांसी दे दी जाए ? ऐसा नहीं कि वे कानून नहीं समझते , पर ये आम आदमी का गुस्सा है।
  7. समुद्रदत्त ने बहुत प्रतिवाद किया , किंतु उसके पक्ष का समर्थन किसी ने नहीं किया | अग्रदत्त नगर का एक संभ्रांत व्यक्ति था , इसलिए उसकी बात मानकर राजा ने समुद्रदत्त को फांसी की सजा सुना दी |
  8. चाहे वह गर्भस्थ शिशु हो या नया जन्मा बच्चा , सुन्दर और प्रीय लगने वाला बच्चा हो या थका-मान्दा झुर्रीदार बुज़ुर्ग, अमीर और संभ्रांत व्यक्ति हो या कंगाल और फटेहाल - सभी मनुष्य हमारे सृष्टिकर्ता की अद्भुत बुद्धि की रचना हैं।
  9. जब कोई अजनबी संभ्रांत व्यक्ति आपको सड़क पर रोक कर रास्ता पूछे , जो आपको मालूम नहीं है ( पर आप बताना चाहते है ) तो सर्वोत्तम तरीका है - ‘ नाक की सीध मे , चले जाइये गंतव्य तक पहुँच जायेंगे .
  10. और जिस साक्षात्कार की हम बात कर रहें हैं नरेंन्द्र मोदी जैसे संभ्रांत व्यक्ति के लिए शालीनता की सीमाएं की लांघते एक सिरफिरे पत्रकार के उन बेतुके प्रश्नों का जवाब देने से जिनका उद्देश्य ही उन्हें अपमानित करना और बदनाम करना था अच्छा था कि वे पानी पीकर वहां से चले गये .
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.