सजायाफता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हुआ ये कि प्रभाष जोशी ने अपने भाषण में वर्तमान में मीडिया की दुर्दशा पर कहा कि आज के दौर में जबकि सजायाफता संजय दत् त को गांधीगिरी का सच् चा वारिस बताया जाता है , शाहरुख खान को इंडियन ऑफ द ईयर घोषित किया जाता है।
- उन्होंने कहा कि इस अध्ययन केंद्र में अध्ययन करने वाले सभी बंदियों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी , यहां तक की परीक्षा फीस भी बंदियों से नहीं वसूली जाएगी और सभी प्रकार की पाठ्य सामग्री बंदियों को निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी जिससे जेल में सजायाफता बंदी अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ा पाएंगे।
- जानकारी के अनुसार सजायाफता कैदी रविदत्त की आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में पहले ही दिन धोंस जमाने व गुंडागर्दी के चलते जेल कर्मियों ने पिटाई कर डाली थी , जिसकी खबर मिलते ही उक्त कैदी के परिजनों ने अदालत में याचिका तथा वहां से मिले आदेशों के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
- जनहित यााचिका इसी विसंगति को दूर करने के बाबत दाखिल की गर्इ थी और शीर्ष न्यायालय ने अपने अभिलेख में टिप्पणी दर्ज करते हुए केंद्र सरकार से पूछा था कि यदि अन्य सजायाफता लोगों को निर्वाचन प्रकि्रया में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है तो सजायाफता सांसदों व विधायकों को यह सुविधा कयों मिलनी चाहिए ?
- जनहित यााचिका इसी विसंगति को दूर करने के बाबत दाखिल की गर्इ थी और शीर्ष न्यायालय ने अपने अभिलेख में टिप्पणी दर्ज करते हुए केंद्र सरकार से पूछा था कि यदि अन्य सजायाफता लोगों को निर्वाचन प्रकि्रया में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है तो सजायाफता सांसदों व विधायकों को यह सुविधा कयों मिलनी चाहिए ?
- क्या नरेन्द्र मोदी के मुख्यमन्त्री पद पर रहते हुए गुजरात पूरी तरह से ईमानदार रहा ? क्या गुजरात में हर किसी को न्याय और सुरक्षा के साथ साथ मौलिक अधिकार मिल पाए ? क्या मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति में बाधक नही बने ? क्या गुजरात मन्त्रिमण्डल में कोई सजायाफता मन्त्री शामिल नही है ?
- जाहिर है सदस्यता तब तक निलंबित रहेगी , जब तक सजायाफता को सर्वोच्च न्यायालय दोषमुक्त नहीं कर देती ? जनप्रतिनिधित्व कानून में इस संशोधन ने अपराधियों को संसद और विधानसभाओं से दूर रखने का रास्ता तो खोल दिया है , लेकिन अब आशंका यह उत्पन्न हो रही है कि अदालत द्वारा बौरार्इ सत्ता को सीधा करने का यह उपाय न्यायपालिका और विधायिका के बीच टकराव के हालात उत्पन्न न कर दे ? संसद एकमत से न्यायालय के इस आदेश को रदद कर सकती है।