साज़ो सामान का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उन का अंजाम ( परिणाम ) कितना इबरतनाक हुआ और उन की हलाकत आफ़रीनियों ( हत्यापूर्ण कार्यवाहियों ) ने उन के लिये हलाकत ( वध ) के क्या क्या साज़ो सामान किये।
- याद रखो कि तुम्हारे इमाम की हालत तो यह है कि उस ने दुनिया के साज़ो सामान में से दो फटी पुरानी चादरों और खाने में से दो रोटियों पर क़िनाअत कर ली है।
- आप को जानकर हैरानी एवं आश्चर्य होगा कि , करियावर के साज़ो सामान में, कान के लिये दो सुंदर बाली और श्रीभगवत गीता जी का एक छोटा सा गुट्टा (लघु पुस्तक) भी शामिल था ।
- आप को जानकर हैरानी एवं आश्चर्य होगा कि , करियावर के साज़ो सामान में , कान के लिये दो सुंदर बाली और श्रीभगवत गीता जी का एक छोटा सा गुट्टा ( लघु पुस्तक ) भी शामिल था ।
- भारत में तो दशहरे से पहले हर गली और मोहल्ले में रामलीला खेली जाती है लेकिन अमरीका में अगर रामलीला का मंचन किया जाए और वह भी आधुनिक साज़ो सामान के साथ तो वह एक अनोखा नज़ारा होता है .
- डर जाता है और पूछता है अपने आप से कि क्या राजनीति में भी प्रदूषण के आंकड़े कोई समाजिक या राजनीतिक विज्ञानी बटोर रहा होगा ? जल प्रदूषण मापने के लिए तो वैज्ञानिकों के पास निश्चित विधि और साज़ो सामान हैं।
- आज , जिस इंसान ने अपने लिए ऐशो आराम के तमाम साज़ो सामान मुहिय्या कर लिए हैं , वह उसी इंसान की नस्ल से है जो शुरु में गुफ़ाओ और जंगलों में ज़िन्दगी बसर करता था और जिसको चारों तरफ़ मुशकिलें ही मुशकिलें थीं।
- इतने में मानो सभी को सानंदाश्चर्य हुआ , दोपहर होते ही , एक विवाह योग्य कन्या को , करियावर में देने लायक सारा साज़ो सामान से भरे दो बड़े ट्रक ( TRUCK ) ओमकारनाथजी के घर के आंगनमें आ कर खड़े हो गये ।
- इस बैअत करने वाले के हाथों को फ़त्हो फ़ीरोज़मन्दी नसीब न हो और ख़रीदने वाले के मुआहिदे को ज़िल्लतों रुसवाई हासिल हो ( लो अब वक्त आ गया कि तुम ) जंग के लिये तैयार हो जाओ और उस के लिये साज़ो सामान मुहैया कर लो।
- यह लोग अल्लाह की पर्दापोशी से फ़ाइदा उठा कर उस का गुनाह ( पाप ) करते हैं , ( 4 ) और कुछ लोग वह हैं जिन्हें उन के नफ्सों ( आत्माओं ) की कमज़ोर ( दुर्बलता ) और साज़ो सामान की ना फ़राहमी मुल्क गीरी के लिये उठने नहीं देती।