सिखलाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शुरू-शुरू में मज़दूरों को शाब्दिक और लाक्षणिक दोनों ही अर्थों में हमें एकदम ककहरा सिखलाना पड़ता था।
- जब विदेशियों ने भी मुझको , नम्रता से स्वीकारा है ,तो अपने देशवासियों को मैंने,स्वयं पर गर्व करना सिखलाना है।
- सिखलाना कटु शब्द बोलना , मजहब की दीवार बनाना ! नहीं प्यार की थपकी देना,लोरी गाकर नहीं सुलाना !!
- लौकिक अलौकिक ये दास्तानें आज भी बहुत कुछ कहना और सिखलाना चाहती हैं , यदि हम सुनना और सीखना चाहें।
- स्यात , उसे भी नया पाठ मनुजों को सिखलाना है , जीवन-जय के लिये कहीं कुछ करतब दिखलाना है .
- सबका एक लक्ष्य है जीवन का खुशबु ही खुशबु फैलाना जो चुभना ही जानते हैं उनको भी प्रेम सिखलाना ।
- भ्रष्टाचारी चाहे छोटा हो या बड़ा हो , गांव का हो या शहर का हो , उसको सबक सिखलाना जरूरी है।
- इसी बारे में पूछने पर उन्होंने इतना ही कहा- “जिस विषय को मैं स्वयं नहीं जानता उसे सिखलाना केवल कपट ही होगा।”
- इसके अतिरिक् त कन्याओँ को बचपन से ही सिखलाना जरुरी है कि वे निर्भय होकर माता पिता से अपनी हर बात किया करेँ
- आने वाले कल की खा़तिर सत्य - अहिंसा नहीं सिखाना झूठ बोलना , फूट डालना,जगह जगह दंगे करवाना ! उसे पढ़ाना पाठ घृणा का ,सिखलाना नफ़रत फ़ैलाना !!