सिलवाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फिर हँसता हुआ कहता था , ‘‘ सज्जनों , जूता सिलवाना हो तो तुम मोची के पास जाते हो , मकान बनवाना हो तो मिस्त्री की मदद लेते हो।
- ज़रा-सा लिहाफ का खोल सिलवाना है , खिड़की-दरवाज़े के परदे बनने हैं , सोफे के कि तकिये के खोल सिले जाने हैं , चला जा रहा है सब दरजी के यहाँ।
- वरना वो आज भी सिलवाना पसंद करते है , तो उन्हें कल बाजार लेकर गया था ...... . . यूँ तो वे क्लास- १ ऑफिसर की पोस्ट से रिटायर हुए थे ..
- एक दिन अहीर भाई ने सोचा -क्यों न दर्ज़ी भाई से कुछ सिलवा लूं ! जब मुफ़्त ही सिलवाना है कच्छा बनयाइन क्या एक बड़ा सा शामियाना ही सिलवा लेते हैं .
- लड़कियां महिलायें प्राया पुरुष टेलर पर ही कपड़े सिलवाना पसंद करती है , उनकी कुशलता को तर्जीह देती हैं क्यों नही अपनी स्त्री बिरादरी से कपड़े सिला उन्हें रोजी रोटी का मौका प्रदान कर पुरुषों का बहिष्कार करती.
- कौन सी साड़ी किस दिन किस अवसर पर पहनी जायेगी , किस साड़ी को ड्राईक्लीनर तक पहुंचाना है, किसका फॉल लगाना है, किसका ब्लाउज़ सिलवाना है, यह सब तय करने में पत्नी को खासी जद्दो जहद करनी पड़ी।
- ( प्रसंगवश , विदेश यात्रा से पहले जब उनके सचिव ने उनके लिए नया कोट सिलवाना चाहा था , तब राजेन्द्र बाबू का कहना था- पुराना कोट तो अभी ठीक-ठाक ही है , नये की क्या जरुरत ? )
- जहां जाति की बात है तो पैर छूना ( या शरीर का कोई हिस्सा गलती से भी छू जाना ! ) जैसे व्यवहार और काम करवाना-जैसे कपड़े सिलवाना , नाखून-बाल कटवाना , जूते बनवाना आदि में बहुत फर्क है।
- ‘ मैं पहनूँगा . ' उसकी आत्मा में तूफान मच गया . वह सीधे घर पहुँचा . उसने फरमाइश रख दी . कपड़े खरीदना और सिलवाना पहली तारीख़ को भी एक समस्या थी , फिर आज तो चौबीस तारीख़ हो गई थी .
- होली के अवसर पर माँ आपके लिए क्या क्या करती थी , गुझिया बनाने से लेकर रंग और पिचकारी का इंतजाम , नए नए वस्त्र सिलवाना और अंत में घंटो रगड़ रगड़ के नहलाना धुलाना ! सारा त्यौहार उन दिनों माँ के इर्द गिर्द ही घूमता था ! त्यौहार और खुशियों का पर्याय होती थी तब माँ !