स्टेथस्कोप का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- डॉ कोन ने बताया कि एबीगेल की छाती में स्टेथस्कोप लगाने पर उसके हृदय की धड़कन नहीं सुनाई देती थी लेकिन इसके बावजूद यह बछिया स्वस्थ और तंदरूस्त थी।
- डॉक्टर साहब का मुंह पान से रंगा हुआ था , गले में स्टेथस्कोप लटका था और वो दलील दे रहे थे कि कैसे उन्होंने सिर्फ़ ज़रुरी ऑपरेशन ही किए हैं .
- छोटे बच्चे किसी भी वस्तु को स्टेथस्कोप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं , गुड़िया को बिस्तर पर लिटाते हैं और गंभीरता से सिर हिलाते हुए कह सकते हैं कि इसे तो इंजेक्शन लगाना होगा , वगै़रह।
- क्या कहती है दिल की धड़कन ? शायद यही वह सवाल है उस औरत के मन में जिस के बच्चे को स्टेथस्कोप लगाकर डाक्टर पता लगा रहा है कि क्या वह पूरी तरह स्वस्थ तो है न ?
- क्या कहती है दिल की धड़कन ? शायद यही वह सवाल है उस औरत के मन में जिस के बच्चे को स्टेथस्कोप लगाकर डाक्टर पता लगा रहा है कि क्या वह पूरी तरह स्वस्थ तो है न ?
- इस संग्रह में काका की शैली में लिखी कथा स्टेथस्कोप , अपने देश की कन्या के जन्म से संबद्ध विकृत मानसिकता, जिसके परिणामस्वरूप कन्या भू्रण की हत्या होती है, को केन्द्र बिन्दु में रखकर लिखी गई सचेकतक कथा है।
- लक्ष्मण के पिता डा . शांताराम ने कहा, 'उसने दसवीं में विज्ञान में 100 में से 98 अंक हासिल किए और वह असमंजस में था कि देश की सेवा बल्ले से करे या अपने माता-पिता की तरह स्टेथस्कोप से।
- लक्ष्मण के पिता डा . शांताराम ने कहा , ' उसने दसवीं में विज्ञान में 100 में से 98 अंक हासिल किए और वह असमंजस में था कि देश की सेवा बल्ले से करे या अपने माता-पिता की तरह स्टेथस्कोप से।
- इस संग्रह में काफ्का की शैली कथा ‘ स्टेथस्कोप ' , अपने देश की कन्या के जन्म से संबद्ध विकृत मानसिकता , जिसके परिणामस्वरूप कन्या भ्रूण की हत्या होती है , को केन्द्र बिन्दु में रखकर लिखी गई सचेकतक कथा है।
- अगर आप दो लोग हो तो प्रवीण शाह तस्वीर में वो है जो मिट्टी से सिर्फ़ फ़िर निकाले है क्योंकि उसे हम सबने नंगा कर दिया है और जिसकी पिछाड़ी दिख रही है वह आप हैं जिसकी कभी स्टेथस्कोप जैसी हो जाती है कभी किसी औरत के गले में बाँहें डाले आदमी जैसी।