स्वादयुक्त का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- देखो , भक्ति न तो कोई फल है और न कोई मिष्टान्न है तथापि यह ऐसी स्वादयुक्त वस्तु है कि यदि इसका नाम भी कोई जिह्वा पर ले आवे और कहे कि प्रेम ! भक्ति ! तो इसका नाम सुनते ही मनुष्य-ह्र्दय में, चाहे वह बालक हो या बुढा और चाहे हो वह युवा, एक तरंग उठती है और संपूर्ण शरीर की नस-नस में प्रविष्ट होकर एक उन्माद (मस्ती) उत्पन्न कर देती है ।
- देखो , भक्ति न तो कोई फल है और न कोई मिष्टान्न है तथापि यह ऐसी स्वादयुक्त वस्तु है कि यदि इसका नाम भी कोई जिह्वा पर ले आवे और कहे कि प्रेम ! भक्ति ! तो इसका नाम सुनते ही मनुष्य-ह्र् दय में , चाहे वह बालक हो या बुढा और चाहे हो वह युवा , एक तरंग उठती है और संपूर्ण शरीर की नस-नस में प्रविष्ट होकर एक उन्माद ( मस्ती ) उत्पन्न कर देती है ।
- बस इसके बाद मैने मुहँ धोया और अपनी बाईक पर सवार हो कर निकल गया उसके बाद अभी-अभी लौटा हूं जिस काम से गया था वह भी नही हुआ सो अजीब से मनस्थिति है अभी हाँ एक काम मैने जरुर किया विशाल मेगा मार्ट के पास की चाट की ठेली पर गोल-गप्पे , चाट और टिक्की जमकर खाई और फिर लौट आया इसे आप मेरा चटोरपना भी समझ सकतें है या फिर टाईम पास का एक स्वादयुक्त साधन ... ।