हजारवाँ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हाँ , एक विचार आज भी मेरे मन में आता है कि देश और मानवता के लिए जो कुछ करने की हसरतें मेरे दिल में थी, उनका हजारवाँ भाग भी पूरा नहीं कर सका.
- शास्त्रों में कहा गया है कि सर्वतीर्थों में स्नान करने से जितना फल मिलता है , वह फल गुरु के चरणामृत की एक बूँद से प्राप्त होने वाले फल का एक हजारवाँ हिस्सा मात्र है।
- हाँ , एक विचार आज भी मेरे मन में आता है कि देश और मानवता के लिए जो कुछ करने की हसरतें मेरे दिल में थी , उनका हजारवाँ भाग भी पूरा नहीं कर सका .
- मीटर पद्धति में भार की इकाई को ग्राम ( किलाग्राम का हजारवाँ भाग) कहते हैं और एक ग्राम का भार 4 डिग्री सें0 ताप के शुद्ध पानी के एक घन सेंटीमीटर (c.c.) के भार के बराबर होता है।
- लेकिन फिर भी जो मुझे अनजाने में पापड़ बेलने पड़े , उसका हजारवाँ हिस्सा भी तुम्हें मेहनत नहीं करनी पड़ती और मौज मार रहे हो ! ( सामने बैठे सत्संगियों से ) तुम्हारे लिए क्या कठिन है ?
- इस शक्ति का हजारवाँ भाग तो मनुष्य के उपयोग में आता है शेष 999 भाग से सविता देवता पृथ्वी की गतिविधियों मौसम , नदियों , पहाड़ों समुद्र और वर्षा आदि की गति- विधियों का नियन्त्रण करते रहते हैं ।।
- गुरोरङ् घ्रपयोबिन्दु सहस्रांशेन दुर्लभम्॥ ७ ८ ॥ सप्त सागर पर्यन्त जितने भी तीर्थ उन सभी के स्नान का फल गुरुदेव के पादप्रक्षालन के जल बिन्दुओं का हजारवाँ हिस्सा भी नहीं है॥ ७ ८ ॥ हरौ रुष्टे गुरस्राता गुरौ रुष्टे न कश्चन।
- 13 . मैं आपसे निवेदन करना चाहता था कि सचमुच जितना आपलोग गाय के सम्बन्धमें जानते हैं , उसका हजारवाँ हिस्सा भी मैं नहीं जानता हूँ , लेकिन क्या सचमुच आपलोग गाय के साथ मातृ-सम्बन्ध जोड़नेके लिए राजी हैं ? अगर हाँ , तो हमारा बेड़ा पार हो जायगा।
- इनकी जमात ने तो एड्स विषाणु की संरचना के बारे में भी बताया है कि वह कैसा दिखता है , इनके अनुसार यह विषाणुएक गोलक आकृति का होता है जिसका व्यास एक मिलीमीटर का हजारवाँ हिस्सा होता है जो दो लिपिड झिल्लियों से घिरा होता है इस झिल्ली में दो प्रकार के ग्लाइकोप्रोटीन - जी.पी.41 तथा जी.पी.120 के स्तर हैं, जिसमें झिल्ली से ढके दो प्रोटीन स्तर हैं - पी.18 तथा पी.24 ।
- मुझे तो यह भारतीय मिडिया के मानसिक दिवालियेपन का प्रमाण जैसा दीख रहा है| प्रिन्स की घटना दुखद जरूर थी पर इस विशाल देश में सैकडों ऐसी घटनाएँ प्रतिदिन होती रहती हैं जिन पर इसका हजारवाँ समय भी नही दिया जाता| हमारे कुछ पत्रकार मित्र तो इसको ' बम्बई बम धमाकों का करारा जवाब' कह रहे हैं| इसको भार के 'हिन्दू-मुस्लिम-इसाई..' एकता का प्रतीक माना जा रहा है| यह गैर-जिम्मेदाराना कैसे हो गया?