हटा हुआ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सुबह करीब आठ बजे जब उनकी पत्नी बाथरूम में गईं तो वहां बने गटर पर रखा स्लैब हटा हुआ था।
- विकृत पार्श्व की गति देखने में मंद मालूम देती है तथा हृदय स्वस्थ पार्श्व की तरफ हटा हुआ मालूम देतो है।
- विकृत पार्श्व की गति देखने में मंद मालूम देती है तथा हृदय स्वस्थ पार्श्व की तरफ हटा हुआ मालूम देतो है।
- बुधवार की सुबह बिच्छू प्रतिनिधि ने जब अलसुबह राजरेसीडेंसी के उसी खंबे को देखा तो वहां से अवैध कनेक्शन हटा हुआ पाया।
- माक्र्सवादी अपने ढंग से इसकी व्याख्यता करते हैं . अनेक लोगोंकेलिये आधुनिक वह है जो परम्परा से हटा हुआ हो, चौंका देने वाला हो.
- सप्ताह के पहले दिन ( रविवार) मरियम मगदलीनी भोर को अँधेरा रहते ही कब्र पर आई और पत्थर को कब्र से हटा हुआ देखा।
- कोई आफत आने के बाद जब भी मंदिर के उस अखबार को संभाला जाता है तो वाकई वह अखबार हटा हुआ मिलता है।
- अचानक सड़क के बीचों बीच जहां डामर हटा हुआ था , मैंने देखा कि वहां करीब आठ फुट का एक झाड़ उगा हुआ था।
- मगर खराब मौसम और नेताओं-मीडिया की फालतू कवेरज में जमीनी हकीकत से फोकस हटा हुआ है , यह रायटर की रिपोर्ट से जाहिर होता है।
- राजनीति का अपराधीकरण अथवा अपराध का राजनीतिकरण और राजनीति में परिवारवाद लेखन या ब्लाग की दुनिया के लिये लीक से हटा हुआ विषय नहीं है अबोध जी ।