अगनित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भावार्थ : - श्री रघुनाथजी ने तो शबरी , जटायु आदि उत्तम सेवकों को ही मुक्ति दी , परन्तु नाम ने अगनित दुष्टों का उद्धार किया।
- अगनित तथ्यों व रहस्यों से परिपूर्ण इस भू-धरा के वास्तु परीक्षण व अनुभव यह बताते हैं कि किसी भूखंड के लाभ को बढ़ाना आप पर निर्भर है आप उसे किस तरह उपयोग करते हैं।
- विकास के इसी दौर में कुछ और आगे आने पर जब हम तेज गति की बसों व रेलगाडियों के साथ ही कम क्षमता वाले हवाई-जहाजों के युग तक आए तब तक प्रिन्टिंग विधा में भी समानान्तर विकास के चलते गुलशन नंदा , ओमप्रकाश शर्मा , वेदप्रकाश काम्बोज और इसी श्रेणी के अगनित उपन्यासकार अपनी-अपनी रचनाएं जनसाधारण के समक्ष लेकर उपस्थित होने लगे और तब का पाठकवर्ग उन्हें भी बडे चाव से अपने पढने के दायरे में समेटता दिखता रहा ।
- अवैध संबंध जिसकी व्याख्या न तो अरस्तु के पुरखों आैर न उनकी सीढ़ियों पर बैठी संतानों ने की पर रही हैं ये तब भी जब मर्यादा के सार्वकालिक सुलेख रचे गए महलों में बने हरम कर्मकांडों की हांडी में पकने वाला धरम इतना नरम तो कभी नहीं रहा कि उसकी गरमाहट घर के दायरे में कैद हो आैर किसी लक्ष्मण रेखा से पहले तक ही वैध हो इनके पुचकार आैर प्रसार के अगनित पड़ाव महज मानवीय इतिहास नहीं बल्कि उसे सिरहाने सुलाने वाले मनुष्य की आंख-कान हैं
- क्या यह सच , कम्बल के भीतर है कोई जो करवट बदलता-सा लग रहा ? आन्दोलन ? नहीं, नहीं मेरी ही आँखों का भ्रम है फिर भी उस आर-पार फैले हुए कुहरे में लहरीला असंयम !! हाय ! हाय ! क्या है यह !! मेरी ही गहरी उसाँस में कौन-सा है नया भाव ? क्रमशः कुहरे की लहरीली सलवटें मुड़ रही, जुड़ रही, आपस में गुँथ रही !! क्या है यह !! यर क्या मज़ाक है, अरूर अनाम इस कुहरे की लहरों से अगनित कइ आकृति-रूप बन रहे, बनते-से दीखते !!