अगरू का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सोने से पहले हर रोज की तरह बाल संवारते वक्त अचानक से महसूस हुआ तुम्हारा छूना मेरी गर्दन को तुम्हारी आंच से घिर गई हूँ मैं चंदन अगरू सी तुम्हारी महक ने मेरे मन की सांकल खट खटा दी है नींद नहीं आएगी आज रात यूं ही उठ उठ कर जागती रहूंगी सोचती हूँ बेकार ही बाल सँवारे आज रात . ..
- रूम फ्रेशनर्स ' के अलावा सुगंधित पुष्प और अगरू आदि भी रखा जाता है | बाथटब के बाहर छह-छह टावेलों के सेट भी रखे जाते हैं , लगभग वैसे ही जैसे कि पाँच सितारा होटलों में होते हैं | हर बाथरूम में एग्जॉस्ट फेन ( बाहर हवा फेंकनेवाले पंखे ) भी लगे होते हैं | हवाई अड्डों , दफ्तरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों के शौचालय भी काफी साफ़-सुथरे होते हैं |
- 22 . 6 तम्बाकू के स्थान पर प्रियंगु , बड़ी इलायची , नागकेसर , चन्दन , सुगन्धबाला , तेजपत्र , जटामांसी , गुग्गुल , अगरू , पीपल की छाल इत्यादि लाभदायक जड़ी-बूटियों तथा कागज के स्थान पर किसी पत्ते का इस्तेमाल करते हुए ' धूम्र-वर्तिका ' ( जैसा कि प्राचीन काल में बनता था ) बनाने का आदेश सिगरेट कम्पनियों को दिया जायेगा और इस आदेश के 100 दिनों बाद तम्बाकू तथा कागज से बनने वाली सिगरेट का भारत में उत्पादन एवं आयात बन्द कर दिया जायेगा ।
- 22 . 6 तम्बाकू के स्थान पर प्रियंगु , बड़ी इलायची , नागकेसर , चन्दन , सुगन्धबाला , तेजपत्र , जटामांसी , गुग्गुल , अगरू , पीपल की छाल इत्यादि लाभदायक जड़ी-बूटियों तथा कागज के स्थान पर किसी पत्ते का इस्तेमाल करते हुए ' धूम्र-वर्तिका ' ( जैसा कि प्राचीन काल में बनता था ) बनाने का आदेश सिगरेट कम्पनियों को दिया जायेगा और इस आदेश के 100 दिनों बाद तम्बाकू तथा कागज से बनने वाली सिगरेट का भारत में उत्पादन एवं आयात बन्द कर दिया जायेगा ।