अधार्मिकता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मैंने अपने इस ब्लॉग ‘ क्रान्तिस्वर ' के माध्यम से ढोंग , पाखण्ड एवं अधार्मिकता का पर्दाफ़ाश करने का अभियान चला रखा है जिस पर आर . एस . एस . से सम्बंधित लोग तीखा प्रहार करते हैं परन्तु एक भी बामपंथी या कम्यूनिस्ट साथी ने उसका समर्थन करना अपना कर्तव्य नहीं समझा है .
- धर्म के नाम पर हम जो कुछ कर रहे हैं उसे कभी धर्म की असली कसौटी पर कसकर देखें तो हमारे नीचे से जमीन ही खिसक जाएगी जब हमें भान होगा कि जो हम कर रहे हैं वह सब कुछ धर्म के नाम पर अधार्मिकता है और इससे न धर्म का भला होने वाला है न हमारा।
- इसलिए यदि नेता लोग इस बात पर राजी हो जायें कि दूसरे सभ्य देशों की तरह हमारे देश में भी आपसी लडा़ई- झगडों का सार्वजनिक जीवन से पूरा उच्छेद कर दिया जाना चाहिये और वे जंगलीपन और अधार्मिकता के चिन्ह माने जाने चाहिये , तो मुझे इसमें कोई सन्देह नहीं कि आम जनता शीघ्र ही उनका अनुकरण करेगी।
- - > > प्रत्येक व्यक्ति के कार्यों में धार्मिकता या अधार्मिकता का कम-ज्यादा प्रमाण , उस व्यक्ति की लिंगदेह ( आंतरिक देह ) में विद्यमान अविद्या व उसके घटकों ( मन , बुद्धि , संस्कारों आदि ) के प्रमाण ( मात्रा ) पर निर्भर है , क्योंकि अविद्या के ये घटक ही ' धर्म ' की वास्तविक अनुभूति में बाधक हैं।