अन्तर्मुख का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फिर थोड़ी देर के लिए उनकी दृष्टि अन्तर्मुख हो गयी , मानो दूर दबी हुई स्मृति को खोदकर ला रहे हों ...
- दूधनाथ जी के उपर्युक्त कथन से यह बात स्पष्ट होत है कि हर महान रचनाकार निराला की तरह अन्तर्मुख होता है , दुनियादार नहीं होता।
- और एक ओर मन के अन्तर्मुख बनकर चिंतन-मग्न होने पर भी दूसरी ओर मुझे बाहर के लोगों के वायुमंडल के अनुकूल बनना पड़ता है।
- जब जीव अन्तर्मुख होता है , जब परमात्माभिमुख होता है , चित्त शान्त होता है तब जो शान्ति मिलती है वह आत्मिक शान्ति है।
- किसी मूल्य में प्रेरणा या उद्देश्य अन्तर्मुख तोहोता है किन्तु मूल्य मात्र प्रेरणा या उद्देश्य ही नहीं है , उसमें काव्यस्थितियों की धारणा विद्यमान होती है.
- उसकी दृष्टि में यह मेरे संस्कारों का दोष था जो मैं इतना अन्तर्मुख रहता था और इधर-उधर मिल-जुलकर आगे बढने का प्रयत्न नहीं करता था।
- इससे सिद्ध हुआ कि वस्तुत : शिव और शक्ति भिन्न भिन्न नही है , बल्कि अन्तर्मुख और बहिर्मुख द्रष्टि से एक ही महाशक्ति के दो नाम है।
- उसने अनुभव किया कि उसकी प्राणशक्ति अन्तर्मुख हो रही है और क्रमशः उसी को भस्म कर जाएगी अगर किसी गहरे आन्दोलन ने फिर बहिर्मुखी न कर दिया . ..
- चित्त जब अन्तर्मुख होता है तब जो शांति मिलती है , आत्मसुख की झलक मिलती है उसके आगे संसार भर की चीजों का सुख काकविष्ठा जैसा तुच्छ है।
- एक अन्तर्मुख , म्लान ‘ हुँह ! ' ने मानो कहा , “ अब , गाना ! ” पर प्रकट शशि बोली , ‘‘ अब मैं वापस जा रही हूँ।