अयां का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ज़रा यही देख लिया होता कि आपके अलावा भी यहां दूसरे कई मुसलमान मौजूद हैं , इस्लामी शिआर जिनके चेहरे से अयां है वे भी मेरे लिखे को सराह रहे हैं।
- उन्होंने लागों की गालियां और पत्थर खाए लेकिन सच का रास्ता उनके सामने अयां करते रहे आखि़कार किसी नबी को लोगों ने क़त्ल कर दिया और बहुतों को झुठला दिया ।
- दीने इस्लाम की दावत देने वाले शख्स पर ही जब कुफ़्र का फ़तवा सादिर कर दिया जाए तो इस हदीसे पाक की हक्क़ानियत हमारे सामने रोज़े रौशन की तरह अयां हो जाती है।
- ‘ वो सौ जगह से हुस्न को अपने अयां करे हम तो ये पूछते है कि सजदा कहां करें ? नीयत दुरूस्त चाहिए चौखट कोई भी हो सजदे का क्या है सजदा तो चाहे जहां करें !
- कुछ भी हो , यह बात रोज़े-रोशन की तरह अयां है कि दुनिया का अदब सिर्फ इन दो रिश्तों से ही मुताल्लिक है -इल्हामी किताबें भी जिनको आसमानी अदब कहना चाहिए , रोटी और पेट , औरत और मर्द के जज्किरों से खाली नहीं।
- उठा सुबू , सुबू उठा सुबू उठा, पियाला भर पियाला भर के दे इधर चमन की सिम्त कर नज़र, समा तो देख बेख़बर वो काली-काली बदलियाँ ,उफ़क़ पे हो गई अयां वो इक हजूम-ए-मैकशां, है सू-ए-मैकदा रवां ये क्या गुमां है बदगुमां, समझ न मुझको नातवां ख़याल-ए-ज़ोह्द अभी कहाँ?
- ' इस पशुपालन गिरोह के इस तरह इन्तकाल आतअत करने से शौक आजादी जो आक्सस और जगजार्टिस के किनारे से हिन्दुस्तान के जंगल तक उनके साथ रहा , बखूबी अयां है और अगर्चे उनकी हुकूमत मालिकाना बिलकुल चली गई है लेकिन उनका राजपूत आकाए , उनके नामुमकिन उल-इन्तकाल वापोती यानी
- वो तसव्वुर में भी मुझ पर मेहरबां होता नहीं रब्त आख़िर क्यों हमारे दरमियां होता नहीं ? दिल पे जो गुज़रे है नज़रों से अयां होता नहीं हाये क्या कीजिए कि क़िस्सा ये बयां होता नहीं आशिक़ी में मातम-ए-आशुफ़्तगां होता नहीं ? आप ही कह दें कि ऐसा कब कहाँ होता नहीं?
- पाक-ओ-हिंद के फ़न-ए-ताअमीर पर यूं तो गुज़शता दो सदीयों से काम हो रहा है लेकिन ये मुहक़्कक़ीन यूरोप से ताल्लुक रखते थे और उन की तमाम तर अर्क़ रेज़ी के बावजूद ये नुक्ता उन पर अयां ना हो सका कि वो हिंदूस्तानी फ़न-ए-ताअमीर को यूरोप के रवाईती क्लासिकी पैमानों से नाप रहे हैं।
- वो तसव्वुर में भी मुझ पर मेहरबां होता नहीं रब्त आख़िर क्यों हमारे दरमियां होता नहीं ? दिल पे जो गुज़रे है नज़रों से अयां होता नहीं हाये क्या कीजिए कि क़िस्सा ये बयां होता नहीं आशिक़ी में मातम-ए-आशुफ़्तगां होता नहीं ? आप ही कह दें कि ऐसा कब कहाँ होता नहीं? दिल