अयोनिज का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मनुष्य को संपूर्ण सच न मानने की सिरफिरी मानसिकता का ही कमाल है कि यह देश कंगाल है मगर यहां के तिरुपति , पशुपति, पक्षीपति, बालाजी और उनकी अयोनिज संतान लाला जी मौज कर रहे हैं.
- ब्रह्मा उनसे कहते हैं , '' द्विज श्रेष्ठ तुम मित्र और वरुण के एक घट में छोडे हुए वीर्य में प्रविष्ट हो जाओ , तब तुम अयोनिज रूप से शरीर के साथ उत्पन्न होगे ।
- मनुष्य को संपूर्ण सच न मानने की सिरफिरी मानसिकता का ही कमाल है कि यह देश कंगाल है मगर यहां के तिरुपति , पशुपति , पक्षीपति , बालाजी और उनकी अयोनिज संतान लाला जी मौज कर रहे हैं .
- ( श्री शिवमहापुराण शतरूद्र संहिता अध्याय ४ श्लोक ३ ४ - ४ ६ पृष्ठ संख्या ५ ० २ ) देवगुरू वृहस्पति के अंश से भरद्वाज द्वारा अयोनिज द्रोण के पुत्र , शिवजी का अवतार अश्वत्थामा , जिन्होंने महाभारत केे युद्ध में कौरवों की और से लड़े और जिन्हेें श्री कृष्ण और अर्जुन भी नहीं परास्त कर सके।
- बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी , महंथ क्रीं कुण्ड स्थल के विषय में बिस्तृत लौकिक जानकारी लेखक न पा सका, परन्तु एक बात उसके जेहन में बार बार बिजली की तरह कौंधती है, वह यह कि जिस प्रकार पुरातन काल में भगवान सदाशिव के शिष्य बाबा मत्स्येन्द्रनाथ जी ने अपने तपोबल से सिद्धों के सिद्ध बाबा गोरखनाथ जी को अयोनिज जन्म दिया था ठीक उसी प्रकार कहीं अघोरेश्वर बाबा भगवान राम जी के तपोबल के प्रतिरुप बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी भी तो नहीं हैं ।