अवधारना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- जहा सुमति तह सम्पति नाना जहा कुमति तह विपति निदाना ” सहयोग की सहज अवधारना निर्मलता से हम एक दूसरे को बाँध लेते है और इसी बांध से ऊर्जा की निष्पत्ति होती है पुनश्च आभार
- कम से कम मेरे प्रदेश के मुखिया के बारे में देश का कोई भी राज्य या मुख्यमंत्री ऐसी विचारधारा या अवधारना नही रखता हैं कि उसके आने या जाने से उसे कोई राजनैतिक नुकासान हो सकता हैं।
- लोगों की अवधारना गलत है की आयुर्वेद से घातक रोगों को ठीक नहीं किया जा सकता | बल्कि जितने प्रकार के लाइलाज बीमारियाँ है वो सबके सब में आयुर्वेद की दवाइयां ही कारगर सिद्ध हो रही है |
- यदि इन दोनों बिन्दुओं को मिलकर देखा जाये तो यह कहा जा सकता है कि हिंसा के विमर्श को हिंसा के तर्कों से जोड़ कर देखना चाहिए ताकि हिंसा जैसी अवधारना की विविधताओं से परिचित हुआ जा सके .
- हिन्दू धर्म में मंत्रो , यज्ञ का आज के विज्ञानं युग में यही अवधारना है की सरीर और वातावरण को वैज्ञानिक लाभ मिलता है , यज्ञ सामग्री , अग्नि से वायु से शरीर ग्रहण कर स्वस्थ्य रहता है ,
- केरल सरकार की मदद से शुरु की जाने वाली “ शी टैक्सी सेवा ” की अवधारना “ द जेंडर पार्क ” की है , जो राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के अधीन अंदर काम करने वाली संस्था है .
- सब स्टाफ एलडीसी-01-परिचर 01 ! छात्र - पीसी अनुपात: 21:01, विद्यालय न केवल विचारों की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करता है, बल्कि विकास की अवधारना को भी प्रोत्साहित करता है, विद्यालय 100% गुणात्मक और मात्रात्मक परिणाम हासिल करने के लिए कटिबद्ध है.
- जिस दिन हम सबको यह समझ में आ जायेगा , यह संसार सुन्दर उपवन होगा और उनमे रंग विरंगे फूल तो खिलेंगे ही , मनोरम पक्षी भी निवास करेंगे ! … आपका बहुत बहुत आभार इस जागरण के बगीचे को नयी अवधारना की पौध स्थापित करने के लिए !
- चूंकि भारत में प्रजातंत्र द्वंदात्मक या यूँ कहें कि प्रतिस्पर्धी अवधारना पर आधारित है लिहाज़ा कई बार दो पार्टियों के प्रतिनिधि एक - दूसरे से झगड़ते दिखाई देते है और कई बार उनकी कोशिश एक-दूसरे को नीचा दिखने की होती है लिहाज़ा डिस्कशन की सार्थकता बेमानी सी दिखने लगाती है .
- [ 10] कथानक की आरंभिक अवधारना में एक “हीरो” अपने नेतृत्व में एक गुप्त संस्था का संचालन करता है, जिसे बाद में गो लोगों के बीच जो एक ही सैन्य दस्ते के सदस्य है, जिनमें नैतिक मूल्यों को लेकर मतभेद रहता है, उनके बीच एक संघर्ष में बदल कर विकसित हो जाता है.