आँगनबाड़ी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आँगनबाड़ी सहायिका के स्वीकृत पद 2249 के सापेक्ष 2018 की नियुक्ति हुई है और 231 पद रिक्त हैं।
- २००४- आँगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका के मानदेय में क्रमशः रू २०० एवं रू १०० की व्रद्धि हो गयी ।
- उन्होंने कहा कि स्कूल के एवं आँगनबाड़ी के हर बच्चों का आधार कार्ड बनाएँ इससे डुप्लीकेसी नही हो पायेगी।
- जिले के 9 विकास खण्डों में चलने वाले आँगनबाड़ी केन्द्रों पर वर्तमान में 2010 कार्यकत्री और सहायिका नियुक्त हैं।
- आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन १ ५ ०० से बढ़ाकर ३ ००० रु कर दिया गया अर्थात दोगुना वेतन .
- यहाँ विद्यालय में 51 बच्चो में से 35 तथा आँगनबाड़ी केन्द्र में 62 बच्चो में से 19 बच्चे उपस्थित थे।
- दीदी ने सोच कर कहा , हो न हो वो लोग आँगनबाड़ी के बगल वाले कंकड़ घाट गए होंगे .
- पर जब टीका पका नहीं तो 9 महीने बाद आँगनबाड़ी कार्यकत्रि ने बीसीजी का टीका यहीं पर दूसरी बार लगाया।
- आँगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों का वजन पता कर उनके शरीर में पोषक स्तर की जानकारी ली जाती है।
- सर्वशिक्षा अभियान , मध्यान्ह भोजन और आँगनबाड़ी योजनायें तो 20 से 50 प्रतिशत कमीशन / घोटाले पर ही चल रही हैं।