आस्टियोपोरोसिस का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- गहरे नारंगी और पीले रंग के फलों में कैरोटिनायड और विटामिन ए प्रचूर मात्रा में होते है , जो आस्टियोपोरोसिस का खतरा कम करते हैं।
- आदिवासी मानते है कि रोज रात में कच्ची हल्दी का जूस पिया जाए तो यह महिलाओं मे आस्टियोपोरोसिस के खतरों को कम करता है।
- दो में एक स्त्री और चार पुरूषों में से एक पुरूष को 50 वर्ष से अधिक उम्र में आस्टियोपोरोसिस के कारण फ्रैक्चर हो सकता है।
- आस्टियोपोरोसिस मे लाभप्रद डेयरी उत्पादआस्टियोपोरोसिस एक ऐसा मर्ज है जिसमे हड्डिया इतनी कमजोर हो जाती है कि जरा सा आघात लगने पर टूट जाती है।
- हड्डियों की कमजोरी वाले आस्टियोपोरोसिस रोग से ग्रस्त पुरुषों में हमउम्र महिलाओं की तुलना में फ्रैक्चर होने का तीन से चार गुना ज्यादा खतरा होता है।
- 6 . यह एक अतिउत्तम एंटी-इन्फ्लेमेटरी ( सूजन कम करने वाला ) कारक है एवं आस्टियोपोरोसिस और गठिया के इलाज में इसके परिणाम सिद्ध हुए हैं।
- आस्टियोपोरोसिस नामक खतरनाक बीमारी के बारे में दुनियाभर में जागृति के लाने के उद्देश्य से हाल ही में हमने 20 अक्टूबर को वर्ल्ड आस्टिओपरोसिस दिवस मनाया है।
- इस साल इंटरनेशनल आस्टियोपोरोसिस कांफ्रेंस के लिए कराये गये सर्वेक्षण से पता चला है कि इस उम्र्र वर्ग के 46 . 3 फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में हैं।
- हड्डियों से संबंधित समस्या के समाधान के लिए पाइनेपल का सेवन कारगर होता है और बोन फ्रेक्चर और आस्टियोपोरोसिस से जुड़ी समस्याओं में भी इससे लाभ मिलता है।
- ० असंतुलित आहार से मासिक धर्म में अनियमितता हो जाती है और एस्ट्रोजन बनने की प्रक्रिया मंद पड़ जाती है तथा ‘ आस्टियोपोरोसिस ' का खतरा बढ़ जाता है।