इनसाफ़ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- तो राजा की मदद से इसको शेर के पिंजरे में डाल देना चाहिये ख़्वाह वह भला मानस कितना ही चिल्लाये कि महाराज मैं आप का दुशमन नहीं हूँ बेशक वह हमारा दुशमन नहीं है लेकिन हम तो उसके दुशमन हैं इसलिये इसकी सज़ा मौत है कैसा आला इनसाफ़ है।
- AMअमीना बहरामी ने माजिद की बेरहमी को ऐसा तमाचा जड़ा है कि वो बाक़ी ज़िंदगी के हर लम्हे अपने गुनाह पर पछताएगा . ..अदालत ने फिर भी माजिद को दस साल की सज़ा देकर इनसाफ़ किया...वैसे भी आंख के बदले आंख का क़ानून ही चलने लगे तो एक दिन ये सारी दुनिया अंधों की बस्ती हो जाएगी...जय हिंद...
- शायद अदालतो ने उस दिन से गिरह्वान मे झाकना बन्द कर्दिय जिस दिन से शाहबानो केस के इनसाफ़ के साथ संसद मे बालात्कार हुआ . ........मोदी को फ़ासी पर लटका देने से क्या आप जैसो को शान्ति मिल जायेगी तो लट्का दो मोदी को .मलियाना कांड , मुरादाबाद , अलीगढ , बरेली के दंगो के बाद कभी वहा के भी मुख्यमंत्रीयो को कट्घरे मे खीचने की कोशिश की गई .
- हमसफ़र बनकर तुमने , जीवन सफ़र को सफल बनाया लाखों तूफ़ान आने पर भी जीवन के कश्मकश से कभी घबराये नहीं आँसू व मुस्कान का सफ़र तक़दीर का इनसाफ़ सबके लिए बराबर है वक्त इतना बेरहम भी होता हमने सोचा न था तुम्हारे जाने के बाद हमें यह मालुम हुआ कि तक़दीर के आगे सारे काम बे-लगाम हैं तुम्हारे उसूल का हम पालन करेंगे तुम्हारे ख्याल में घुल-मिल जाएंगे तुम्हारे इरादों को हम मज़बूत करेंगे तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा
- 23 , भाग- 5 , प्रतिलिखित द्वाराः क़मरूल हुदा , पृ . 58 , ले . : क़मरूद्दीन जुहलमी क़ादियानी ‘‘ इनसाफ़ चाहनेवाले को याद रखना चाहिए कि इस आजिज़ ने कभी और किसी वक् त हक़ीक़त में नुबूवत या रिसालत का दावा नहीं किया और अवास्तविक रूप में किसी शब्द का प्रयोग करना और शब्दकोश के सामान्य अर्थों के लिहाज़ से उसी को बोलचाल में लाना कुफ्र को जाज़िम नहीं करता है , मगर मैं इसको भी पसन्द नहीं करता कि इसमें आम मुसलमानों को धोखा लग जाने का अन्देशा है।