इश्तहारी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहंीं ली है लेकिन पाकिस्तान में तालिबान की शाखा तहरीक -ए -तालिबान की इश्तहारी पर्चियां घटनास्थल पर पाईं गईं।
- सैफ अली की बहन सोहा अली , क्रिकेटर सुरेश रैना , फिल्म स्टार कंगना रानौत , शाहरुख खान भी इश्तहारी होर्डिंग्स के मुताबिक एनसीआर या आस-पास किसी ना किसी हाउज़िंग स्कीम में दिलचस्पी रखते हैं।
- पाकिस्तान में सरेआम घूम-घूम कर अमेरिका व भारत के विरूद्ध ज़हर उगलने वाले कुख्यात प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज़ सईद को अमेरिका ने इश्तहारी मुजरिम बनाते हुए उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर दिया है .
- जूते , चप्पल , इंश्योरेंस पॉलिसियों , बैटरी , इनवर्टर , टी-शर्ट , कार , बाइक , अंडों , बैंकिंग सेवाओं , मोबाइल फोन जितनी भी चीजों की इश्तहारी सप्लाई सचिन को अभी हो रही है , वैसी आगे भी होती रहेगी।
- अखबारों का वज़न ढोते-ढोते मेरे कन्धों पर निशान बन गए , खासकर बृहस्पतिवार को तो अखबारों में ठूँसे जाने वाले इश्तहारी काग़ज़ों के कारण उन बंडलों का वज़न दुगुना हो जाता जो नेल्सन नाम का बूढ़ा हमारे पोर्च में हर दोपहर डाल जाता।
- यह कार्यवाही जिला कलक्टर हनुमानगढ़ ने की जिसमें विधायक गंगाजल मील पर तेरह मामले दर्ज होना व कुछ का अदालत में चालान होना कुछ का पुलिस जांच में पैंडिग होना व हरियाणा के एक मामले में तो इश्तहारी मुलजिम होने का उल्लेख तक था।
- मज़े की बात तो यह है कि जब ऐसे आतंकी सरगनाओं को अपनी मौत सामने खड़ी नज़र आने लगती है और इन्हें इश्तहारी मुजरिम घोषित कर दिया जाता है तो फिर इनके मुंह से यही निकलने लगता है कि ' यह पश्चिमी देशों का इस्लाम पर हमला है और पूरी दुनिया के मुसलमानों पर हमला है आदि .
- आज जब हम सुबह से शाम से हत्या , लूट, बलात्कार, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं और उनके अपराधियों के साथ बच निकलने की खबरों से खर्चों से पहले लगे भ्रष्टाचार पर लगाम केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा खर्चो मे मितिव्ययता लाने के इश्तहारी समाचारों और उन पर रहे विश्लेषणो में जो निष्कर्ष उभर रहे है उनमे इस नौटंकी से परे सरकारी अमले द्वारा सार्वजनिक धन के अपव्यय के पुख्ता इंतजाम की आवश्यकता प्रदर्शित करते है।