उजलापन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सावन - ३ आज भीग कर बह गया सारा का सारा कसैलापन बरखा की बूंदों से धुल कर निखर आया उजलापन ना जाने कब चुपके से घुस आया था आलसपन सावन , मलीन , उदास , बासी दुर्गध को बहा ले गया रामांचित कर गया , फुहार से , मन का मधुबन मेह में बहक गया , फिर महक गया , बावला मन
- होमिओपथिक दावा देने पर 20 प्रतिशत के लगभग आपने चमरे का रंग में आ रहा है और नया 80 प्रतिशत उग जा रहा है ! यह प्रक्रिया लगभग 7 माह से है ! कही कही एक गुच्छ में दाना जैसा दिख रहा है जो दिन प्रतिदिन उजलापन जैसा दीखता है ! दावा क जादा आसर नहीं दीखता है !आप बताये मई क्या करू ?ब्रज भूषण ठाकुर पटना -19931793237
- कवि ने ज़ेब्रे से कहा- “ ये तुम्हारे बदन पर बीच-बीच में कालिख़ पोतने की कोशिश किसने की ? ” ज़ेब्रे ने गम्भीर होकर कहा- ” वह जो भी था , सचमुच दरियादिल था , देखो , उसने बीच-बीच में कितना उजलापन मेरे शरीर पर छोड़ दिया ? यदि वह मुझे पूरा सांवला बना देता , तब भी मैं कर ही क्या सकता था , यदि ऐसा हो जाता तो आधी दुनिया मेरे खिलाफ़ हो जाती।
- जब फिर मिलेंगे हम बरसते रंगों के बीच नहायेंगे - चाँद की लम्बी यात्राओं के मौन सहचर- आकाश के अनंत छोर का इन्द्रधनुषी नीलापन , नहायेंगे - संजीवनी से तर बर्फ ओढ़े - हिमालय की देह का बेख़ौफ़ उजलापन , नहायेंगे - पहली बारिश के बाद अपने सोंधेपन में डूबी वसुन्धरा के अधरों का नयनसुख हरापन , नहायेंगे - भीतर पलते पलाशों में शब्दों से दूर - छुवन की नदियों के हजारों -हजार रंग , जब फिर मिलेंगे हम .