उद्योग मन्त्री का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पिछले कार्यकाल में तत्कालीन वाणिज्य और उद्योग मन्त्री कमल नाथ के अधीन वाणिज्य राज्य मन्त्री रहे जयराम रमेश के मन में उस कार्यकाल की कोई दुखद याद उन्हें आज भी साल रही है , तभी वे कमल नाथ के संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश के जिला छिन्दवाडा और सिवनी के तहत आने वाले पेंच नेशनल पार्क पर अपनी नज़रें गडाए हुए हैं।
- आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार में जब नानाजी देशमुख को उद्योग मन्त्री का पद देना निश्चित हो गया तो रज्जू भैया ने उनसे कहा कि नानाजी अगर आप , अटलजी और आडवाणीजी - तीनों सरकार में चले जायेंगे तो बाहर रहकर संगठन को कौन सँभालेगा ? नानाजी ने उनकी इच्छा का आदर करते हुए तुरन्त मन्त्रीपद ठुकरा दिया और जनता पार्टी का महासचिव बनना स्वीकार किया।
- गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री ने बताया कि प्रदेश की 94 चीनी मिलों ने आई 0 वी 0 आर 0 एस 0 तैयार कर 24 लाख 93 हजार 328 किसानों के मोबाइल नम्बरों पर एस 0 एम 0 एस 0 के माध्यम से किसानों को गन्ना क्रय केन्द्र चलने की , कैलेण्डर की , पर्ची जारी होने की , तौल तथा भुगतान की तमाम सूचनाएं प्रेषित की जा रही हैं।