उपजना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ऐसे में यह सवाल उपजना स्वाभाविक है कि कहीं कोई विकीलीक्स को औजार बनाकर हमारे तंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोषिष तो नहीं कर रहा है।
- अब उनके अनुमानों को गलत साबित करते हुए विकास दर केवल पांच प्रतिशत रह गयी है , तो सरकार के ईमानदार रवैये पर संदेह उपजना स्वाभाविक है।
- इस बात को सार्वजनिक तौर पर आप माने या न माने पर यही सही है कि निरुद्देश्यीय सेवाभव का उपजना स्वस्थ और जागरूक वातावरण में ही सम्भव है।
- अभी बारिश की तो सिर्फ शुरूआत है और ऐसे में ही अगर यह हाल है तो आगे क्या होगा या हो सकता है प्रश्नो का उपजना प्रारंभ हो चुका है।
- कल्पवृक्षों के नष्ट हो जाने के बाद जब बिना बोये उपजने वाली धान का उपजना भी बन्द हो गया तब लोग भूख-प्यास से व्याकुल हो श्री नाभिराज के पास पहुँचे।
- अरब के निवासियों के मन में यह संदेह उपजना स्वभाविक है कि कहीं यह हमला लीबिया के कच्चे तेल के भंडार पर कब्जा करने का पश्चिमी षड़यंत्र तो नहीं है ?
- दर्जाधारी से लेकर पीसीएस से लेकर जुडिशियरी तक , शासन व्यवस्था के महत्वपूर्ण पदों पर जिस प्रकार से जातिवादी घेराबंदी की गयी है उससे यहां के अन्य समाजों में आक्रोश उपजना स्वाभाविक है।
- यदि इस तंत्र से नागनाथ , सांपनाथ और अजगरनाथ के अलावा कुछ भी नहीं उपजना है तो इस तंत्र को ठीक करने या विस्थापित करने की तरफ आगे बढ़ने का विचार आना चाहिए नैराश्य नहीं।
- मैं भी न्यायालय का सम्मान करता हुं , इसकी अवमानना करने वालों की निन्दा करता हुं वैसे सम्मान अन्दर से उपजना चाहिये, ये किसी के डंडे के बल पर अन्दर से उमड़ कर नहीं बहने लगेगा...
- यदि इस तंत्र से नागनाथ , सांपनाथ और अजगरनाथ के अलावा कुछ भी नहीं उपजना है तो इस तंत्र को ठीक करने या विस्थापित करने की तरफ आगे बढ़ने का विचार आना चाहिए नैराश्य नहीं।