एल ओ सी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भारत का भविष्य एल ओ सी के दोनों ओर कश्मीरी अवाम दीवारें तोड़ने को तैयार गले-गले मिलने को बेताब पर बचे-खुचे चरमपंथी / दहशतगर्द बस को/क्या चैन से चलने देगे।
- एल ओ सी पर घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी सैनिक भारतीय फौजियों ने किया ढेर Friday , 15.02 .2013 , 0 1 : 43 pm ( GMT + 5 )
- उल्लेखनीय , सरफ़रोश , लगान , स्वदेस , कारगिल एल ओ सी , पूरब और पश्चिम , उपकार , बोर्डर , ग़दर , क्रान्ति , मंगल पांडे , इत्यादि .
- जेपी दत्ता ने अपने कॅरियर में “ रिफ्यूजी ” के बाद साल 2003 में कारगिल पर आधारित फिल्म “ एल ओ सी करगिल ” बनाई जिससे जेपी दता के फिल्म निर्देशन की तारीफें होने लगीं .
- सेना और बीएसएफ के प्रवक्ताओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने आधी रात के बाद करीब दो बजे पुंछ और दुर्गा बटालियन क्षेत्रों में एल ओ सी पर भारतीय अग्रिम चौकियों पर मोर्टार , राकेट और छोटे हथियारों की मदद से गोलीबारी की .
- नव भारत ने एल ओ सी पर गोलीबारी और विजय तेंदुलकर के निधन के साथ डीजीपी के कार्यभार सँभालने की न्यूज़ को आधार बनाया है इसी प्रकार नवादुनिया ने बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट के साथ छत्तीसगढ़ में क्रीमी लेयर का अधर माता पिता की आय को मानने के फैसले को प्रमुख वरीयता दी है।
- इनमें शामिल थीं “ मुझसे दोस्ती करोगे ” और “ जीना सिर्फ मेरे लिए ” , “ खुशी ” , “ मैं प्रेम की दीवानी हूँ ” और चार घंटे की जे . पी . दत्ता की महायुद्ध गाथा “ एल ओ सी कारगिल ” - ये सभी व्यावसायिक रूप से असफल साबित हुई।
- , खुशी ( Khushi ) , मैं प्रेम की दीवानी हूँ ( Main Prem Ki Diwani Hoon ) और चार घंटे की जे . पी . दत्ता की महा युद्ध गाथा एल ओ सी कारगिल ( LOC Kargil ) साल २ ०० ३ में - ये सभी व्यावसायिक रूप से और समीक्षकों के अनुसार भारत में असफल साबित हुईं .
- पाकिस्तान में नयी हुकूमत सँभालते ही नवाज शरीफ ने एलान किया कि “ बहुत हो चूका , तारीख को भुला कर एक नयी शुरुआत करे ” , कारोबार के जरिये रिश्ते सुधारने का उन्होंने दावा किया , लेकिन उनके इस बयान के ठीक एक हफ्ते बाद पाकिस्तान की फौज ने एल ओ सी पर भारत के पांच जवानों की हत्या कर दी।
- जब जब हम जगे हैं आज़ादी पायी है दुश्मन से , फरान की छोटी पर तिरंगा हमने लहराया है तो दुश्मनों के छक्के हमने छुड़ाया है एक उजड़े हुए चमन को हमने बसाया है हम देश के खातिर अगर एल ओ सी पर लड़ सकते हैं तो देश के खातिर भ्रष्ट और बे रहम और लूटेरे नेता को भी सबक सिखा सकते है .