कन्नी काटना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आज तो इलेक्ट्रानिक मीडिया के चलते बाकायदा आडियो-वीडियो बाइट्स ली जा रही हैं ऐसे में बयानों से कन्नी काटना मुश्किल हो गया है , फिर भी राजनेता यह हथकंडा भी अपनाते हैं।
- आज तो इलेक्ट्रानिक मीडिया के चलते बाकायदा आडियो-वीडियो बाइट्स ली जा रही हैं ऐसे में बयानों से कन्नी काटना मुश्किल हो गया है , फिर भी राजनेता यह हथकंडा भी अपनाते हैं।
- सब से दूर रहो …और अगर गलती से कहीं बिग बी के साथ सामना हो जाए तो ऐसे कन्नी काटना जैसे छिछोरे लड़कों को देख कर मोहल्ले की लड़कियां रास्ता बदल लेती हैं .
- उन्होंने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला , कामनवेल्थ गेम्स घोटाला मामलों पर जेपीसी गठन से कन्नी काटना इस बात का सबूत है कि कांग्रेस किस हद तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
- धीरे- धीरे यह आदत इतनी जोर पकड़ती है कि उधार की चीज या पैसा लौटाने को मन नहीं होता और फल यह होता है- मित्रों से कन्नी काटना , समाज में निरादर , बदनामी आदि।
- विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के गृहमंत्री यह कह कर के कि मीडिया में पहले भी आया है उसी को मैंने दोहराया है अपने गैर जिम्मेदाराना बयान से कन्नी काटना चाहते है वह उचित नहीं लगता।
- क भी-कभी यूँ होता है कि आप जिस चीज से बचना चाहो , जिस चीज से कन्नी काटना चाहो , वही चीज आपकी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा हो जाती है , आपकी पहचान बन जाती है।
- ( यहां जिस कन्नी काटना को प्रयोग किया गया है उसका अर्थ कोई भी बनारसी पतंगबाज आसानी से बता देगा ) किसी ने कुछ दिन पहले शिरीष जी को अपनी तथाकथित ज्यादा लाल तलवार से धाराशायी करने की कोशिश की थी।
- प्रेम कुमार धूमल को कुर्सी से हटाने का सपना संजो रही कांग्रेस के लिए ऐसे वक्त में वीरभद्र से कन्नी काटना बहुत मुश्किल लग रहा है , जब हिमाचल प्रदेश के चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं, और पार्टी की साख पर गहरा संकट है।
- इसके अतिरिक्त , सुधारों के नाम पर ही जिस प्रकार के नियामक निकायों अथवा रेग् युलेटरी बॉडीज को भी सामने लाया गया , उन्होंने भी अपनी स्वायत्तता के नाम पर अपने निर्णयों को सीएजी के ऑडिट के दायरे में होने से कन्नी काटना शुरू कर दिया।