कबरिस्तान का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- और आखिर जब हिजरी 8 में हलीमा का देहांत हो गया , तो मुहम्मद साहब ने उसे अपने निजी कबरिस्तान “जन्नतुल बाकी ” में दफना दिया था .हलीमा की कब्र आज भी मदीना में मौजूद है .इस घटना से सिद्ध होता है कि पालन करने वाली स्त्री को भी माता माना जा सकता है .
- मो 0 आफाक ने उनके धरने के इस फैसले का स्वागत किया और यह कहा कि सोशलिस्ट फ्रन्ट आफ इण्डिया आपके साथ है और 7 . 7 .2013 को सोशलिस्ट फ्रन्ट आफ इण्डिया अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वक्फ और कबरिस्तान व शमशान घाटों की सुरक्षा के लिये मैदान में उतर पड़ा है और आने वाली 7 जुलाई को धरने की घोषणा करता है।
- 12 और इस्राएल के पुत्रोंने उस से वही काम किया जिसकी उस ने उनको आज्ञा दी यी : 13 अर्यात् उन्होंने उसको कनान देश में ले जाकर मकपेला की उस भूमिवाली गुफा में , जो मम्रे के साम्हने हैं , मिट्टी दी ; जिसको इब्राहीम ने हित्ती एप्रोन के हाथ से इस निमित्त मोल लिया या , कि वह कबरिस्तान के लिथे उसकी निज भूमि हो।।
- दोनों मानवता बिरोधी है दुनिया को अस्मसान ( कबरिस्तान ) बनाना चाहते है , तो क्या इन दोनों के बिचार पुस्तकों [ बाइबिल , कुरान ] पर प्रतिबन्ध संभव है यदि पश्चिम इतना ही मानवतावादी है तो विश्व में भेद कर रहे इन ग्रंथो पर प्रतिबन्ध क्यों नहीं लगाता- ! रुसी शायद यह भूल जाते है की कार्लमार्क्स को भी लन्दन भागना पड़ा था और वहा से उनका ' दास कैपिटल ' छापकर चोरी छिपे रूस में पंहुचा था .
- 10-आयशा की अंतिम इच्छा शिया विद्वान् अल्लामा हाफिज कारी वदूद हयी ने अपनी किताब “ हयाते आयशा ” में लिखा है कि जब रसूल की मौत के बाद लोग अयशा को तसल्ली देने के लिए आये , तो उसने लोगगों से कहा कि यदि मैं मर जाऊं तो मुझे रसूल के साथ उनके हुजरे में दफ़न नहीं करना ,बल्कि मुझे अल बाकी कबरिस्तान में दफ़न करना ,जहाँ रसूल की दूसरी औरतें दफ़न है , मैं तो चाहती हूँ कि मैं मरने के बाद पत्थर या जंगल का कोई पेड़ बन जाऊं ”