क़ाबिले-तारीफ़ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उन्होंने कहा , “मैं शेखर जी और उनके परिवार की सराहना करूंगा कि इसके बाद भी उन्होंने बड़ी हिम्मत से काम लिया और जिस आत्मबल का परिचय देते हुए उन्होंने अपने बेटे की यादों को फ़िल्म में पिरोया है वो क़ाबिले-तारीफ़ है.”
- वैसे आपका व्यंग क़ाबिले-तारीफ़ है लेकिन यह बात हमारे भारत पर पूरी तरह खरी नहीं उतरती क्योंकि जिस देश में लोग भूख से लड़ रहे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं वहां लोगों को गूगल देवता के बारे में क्या पता .
- तो शीर्षकान्तर न हो , मैं मुद्दे पर आता हूँ आज की पोस्ट में दी गयी टिपण्णी के चित्र में फ़िरदौस जी ने जिस दीलेरी से स्वयं को “ काफ़िर ” घोषित किया वह वाक़ई क़ाबिले-तारीफ़ है और हम सबको , हम सभी राष्ट्रवादियों को फ़िरदौस जी की इस हिम्मत को दाद देनी चाहि ए.
- फिर हिंदी में कही जाने वाली ग़ज़ल को लेकर इनका नज़रिया क़ाबिले-तारीफ़ है- उर्दू की नर्म शाख पर रुद्राक्ष का फल है सुन्दर को शिव बना रही हिंदी की ग़ज़ल है ऐसा शायर दोनों भाषाओं कि किस तरह जीता है देखिए- मुद्दतों से मयक़दे में बंद है अब ग़ज़ल के जिस्म पर मट्टी लगे बदलाव की बात भी है।
- हज़ारों मुशायरों में शिरक़त करने वाले देवबन्दी साहब का हर शे ' र ताज़गी और सुकून समेटे रहता है- अंजाम उसके हाथ है आग़ाज़ कर के देख भीगे हुए परों से ही परवाज़ कर के देख गो वक़्त ने ऐसे भी मवाक़े हमें बख़्शे हम फिर भी बज़ुर्गों के सिराहने नहीं बैठे ओ शहर जाने वाले ! ये बूढ़े शजर न बेच मुमकिन है लौटना पड़े गाँव का घर न बेच ऐसी सादा अल्फ़ाज़ी में इतने पुरअसर शे'र कहना क़ाबिले-तारीफ़ है।