कामरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पूछिए कैसे ? वो ऐसे की वो तो कारी कामरी ( कम्बल ) है उस पर कोई रंग चढ़ ही नहीं सकता तो भाई उसे लगा कर रंग क्यूँ वेस्ट करें ? वो तो खुद अपने रंग में हमें रंगे हुए है .
- बहरहाल जब तक नौकरी है , ऐश कर लें क्योकि ट्रेड यूनियनों ने आपको बेहतर पगार , जायादा बोनस और काम न करने के गुर तो सिखा दिये हैं, आंदोलन और प्रतिरोध के रास्ते से एकदम हटा दिया है और सेवानिवृत्ति के बाद या फिर विनिवेश और निजीकरण की प्रक्रिया के मध्य एअर इंडिया कर्मचारियों की तरह भूखमरी कामरी का जायका ले लें!
- इसी स्वाभाविक प्रवृत्ति के कारण वे कृष्ण की लकुटी और कामरी पर तीनों लोकों का राज्य त्यागने को तैयार हैं , [[ नंद ]] की गायों को चराने में वे आठों सिद्धियों और नवों निधियों के सुख को भुला सकते हैं , [[ ब्रज ]] के वनों एवं उपवनों पर सोने के करोड़ों महल निछावर करने को प्रस्तुत हैं- poem > वा लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहू पुर को ताजि डारौं।
- बहरहाल जब तक नौकरी है , ऐश कर लें क्योकि ट्रेड यूनियनों ने आपको बेहतर पगार , जायादा बोनस और काम न करने के गुर तो सिखा दिये हैं , आंदोलन और प्रतिरोध के रास्ते से एकदम हटा दिया है और सेवानिवृत्ति के बाद या फिर विनिवेश और निजीकरण की प्रक्रिया के मध्य एअर इंडिया कर्मचारियों की तरह भूखमरी कामरी का जायका ले लें ! बहरहाल तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पत्र लिखा कि बिल पर और विचार की जरूरत है।