किंकर्त्तव्यविमूढ़ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इसपर विचार-विमर्श सोमवार को चालू हुआ , और फिर एक घण्टे के अन्दर ही ज्यूरी ने न्यायाधीशों से कहा कि वे किंकर्त्तव्यविमूढ़ हो गए हैं।
- किन्तु अपनी उस श्रद्धा एवं विश्वास का क्या करूँ , जो समस्त तर्कपूर्ण व्याख्या को परिलक्षित ठोस सतह पर निरुत्तर एवं मुझे किंकर्त्तव्यविमूढ़ कर देते है .
- और कई बार तो ऐसा हुआ कि दोनों इकट्ठे एक ही क्षण में आये और सही मायने में कहूं तो मुझे किंकर्त्तव्यविमूढ़ करने में कोई कसर न छोड़ा।
- वर्तमान के इस जीवन संघर्ष में गीता की उपयोगिता और भी बढ़ गयी है क्योंकि यह किंकर्त्तव्यविमूढ़ हो चुके मानव को जीवन जीने का सही रास्ता दिखलाती है।
- जीवन के मोड़ पर कभी हम अभाव की परिधि में ऐसे किंकर्त्तव्यविमूढ़ से लोगों को देखते हैं मानो नाव नदी के बीच धार में खड़ी हो गयी हो।
- गुरूजी , उदाहरण में तो फ़िलहाल मुझे ज़फ़र गोरखपुरि की मशहूर गज़ल जिसमें शायर किंकर्त्तव्यविमूढ़ है कि परमात्मा और संसार में से किसे चुने , याद आ रही है-
- किंकर्त्तव्यविमूढ़ सा मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि किया क्या जाये ? बस एक ही विचार बार-बार दिमांग में कौंध रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया तो बहुत मारेगी।
- फिर हमारी भावी पीढ़ी पथभ्रष्ट और मूल्यहीन संस्कारों के लिए जानी जायेगी और हमारी गिनती एक ऐसी मूकदर्शक और किंकर्त्तव्यविमूढ़ पीढ़ी के रूप में होगी जो अपने भविष्य के प्रति सर्वथा दायित्वहीन अथवा उदासीन थी।
- सारा देश यह जानकर किंकर्त्तव्यविमूढ़ था कि एक डेढ़ साल से पाकिस्तानी सैनिक कारगिल में घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर तक बंकर बना चुके थे और देश के रक्षामंत्री को इसकी खबर तक नहीं थी।
- एसके जूते का नाम था अविमृष्यकारिता , उसकी छतरी का नाम था प्रत्युत्पन्नमतित्व, उसके लोटे का नाम था परमकल्याणवरषु - पर जैसे ही उसने अपने घर का नाम रखा किंकर्त्तव्यविमूढ़ - बस एक भूकंप आया और घर वर सब गिर पड़ा।