खपड़ैल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बेटा-बेटी और घरवाली जीवन भर ताना मारती रहेगी कि मुखिया बनकर भी कौन-सी तीर मार ली ? वही खपड़ैल मकान और टूटी हुई पंजाबी साइकिल।
- इस खंडहर के तीनों तरफ आठ दस मिट् टी की दीवार वाले खपड़ैल और चार पाँच फूस की छाजन और रहठे की टटिया वाले झोंपड़े उग आये थे।
- एक विशाल धूल भरे अहाते में एक बड़े से पारिवारिक भवन से लगी उनकी कॉटेज जैसी रिहाइश थी - सुडौल खपड़ैल की छत वाली . द्वार खुला था .
- फर्श के दक्षिण-पूर्वी कोण पर शिव का एक पक्का मन्दिर है और उसके समीप ही दक्षिण में ईट का बना एक खपड़ैल कमरा है , जिसमें विभिन्न स्थानों से मूर्त्तियाँ संगृहीत हैं।
- मास्साब भौतिकी के चुम्बकत्व के सिद्धांत वाला अध्याय पढ़ा रहे हैं अनिल बैन्च पर बैठा अपने खपड़ैल की छत वाले क्लास रुम की खिड़की से बाहर पीछे के वाले स्कूल की ओर ताक रहा है .
- मास्साब भौतिकी के चुम्बकत्व के सिद्धांत वाला अध्याय पढ़ा रहे हैं अनिल बैन्च पर बैठा अपने खपड़ैल की छत वाले क्लास रुम की खिड़की से बाहर पीछे के वाले स्कूल की ओर ताक रहा है .
- मास्साब भौतिकी के चुम्बकत्व के सिद्धांत वाला अध्याय पढ़ा रहे हैं अनिल बैन्च पर बैठा अपने खपड़ैल की छत वाले क्लास रुम की खिड़की से बाहर पीछे के वाले स्कूल की ओर ताक रहा है .
- निकाली गई वस्तुओं में थीं र्इंट , रावण, खपड़ैल, पॉलिथिन, अधजले टायर, मिट्टी के बने हाथी, हाँडी, बियर की टूटी बोतलें, आम की गुठलियाँ, आदमी की एक खोपड़ी, क्रिकेट के बल्ले, जंग लगे क़लईदार बरतन, बिजली के खंभों से गिरे विद्युतरोधी शंख, टूटे लैटर बक्स, ऐसी अनगिनत
- उसके बाद विपक्षी मेरे खपड़ैल को पीटकर नुकसान कर दिये और खपडै़ल व दलान में आग लगा दिये जिससे दलान में रखा पॉच व छह बोरी गेहू , बर्तन, रजाई-गद्दा, चारपाई, अनाज जलकर राख हो गया, दलान में दो भैसे भी बुरी तरह से जल गयी है।
- संचालन करते हुए डॉ . विनय कु . चौधरी ने कोसी अंचल की पूर्व दशा को इन शब् दों में रेखांकित किया- ‘ कोसी की अभिशप् त धरा पर , टाट-फूस के ही बनते घर , छत की तो कल् पना दूर , खपड़ैल भी नहीं यहां मयस् सर ' ।